कैमूर: भभुआ में कुछ दिनों पहले बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपट्टा मारकर सीमा देवी नामक महिला का मोबाइल छीन लिया था. इस मामले को लेकर सदर थाना भभुआ में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी.
झपट्टामार गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झपट्टामार गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नीरज पांडेय के पास से महिला का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले के तहत नीरज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच से हड़कंप, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
पहले से कई मामले दर्ज
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है. इस आरोपी की पहचान कमता गांव निवासी दिलीप सिंह के पुत्र नीरज पटेल के रूप में की गई है. इसके ऊपर दंगा सहित कई मामले भी दर्ज है. फिलहाल कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.