कैमूर: राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शुक्रवार की शाम दुर्गावती क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक यूपी के चंदौली जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी विवेक पांडेय बताया जाता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा है.
यह भी पढ़ें- कैमूर: कुलहड़िया में ट्रक ने राह चलते युवक को कुचला, मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार चंदौली के सुल्तानपुर गांव निवासी विवेक पांडेय घर से जरूरी काम से दुर्गावती की तरफ जा रहे थे. जैसे ही बाईक सवार दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप पहुंचे पीछे से आकर एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और ट्रक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक एवं शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है.