कैमूरः बिहार के कैमूर में पिकअप व बाइक की टक्कर से एक की मौत (Death In Road Accident) हो गई है. वहीं घटना में मृतक का पुत्र सहित दो लोग (Two Injured In Road Accident) घायल हो गये. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के बारे हाई स्कूल के पास की है. मृतक की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव निवासी गुड्डू सिंह जबकि दो घायलों में एक मृतक का बेटा मोहित कुमार उम्र 19 वर्ष व दूसरा घायल व्यक्ति विद्यासागर पटेल का भभुआ के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
एक ही बाइक पर तीन लोग थे सवारः जख्मी मोहित कुमार को सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है, जबकि विद्यासागर पटेल का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है. परिजनों ने बताया कि यह तीनों लोग भभुआ बैंक में काम से आये थे. सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर भभुआ से घर आ रहे थे. तभी भभुआ मोहनिया रोड में बारे हाईस्कूल के पास भभुआ हादसा हो गया.
मृतक के पुत्र को बनारस किया रेफरः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए व इसकी सूचना भभुआ थाने को दी. अस्पताल में डॉक्टर ने गुड्डू सिंह को मृत घोषित कर दिया. मोहित कुमार को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया व विद्यासागर को भर्ती कर इलाज जारी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
''तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक को रेफर किया गया है व एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.'' रामेश्वर प्रसाद, एसआई, भभुआ थाना