कैमुर (भभुआ): जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के भोकरा गांव में गेहुंअन सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दुसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. भोखरा गांव निवासी स्वर्गीय मंगल मुसहर का पुत्र बीरबल मुसहर रात में अपने परिवार के साथ घर में जमीन पर सोया था. रविवार की रात करीब 12 बजे एक गेहुंअन सांप ने उसके हाथ में डंस लिया.
परिजन व्यक्ति की झाड़-फूंक के लिए अहिरावं गांव में अमवा के सती माता के यहां झाड़-फूंक के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री है. वहीं उसी रात सांप ने दूसरे घर में रात के लगभग 3 बजे एक व्यक्ति को काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार भोखरा गांव निवासी स्वर्गीय भंडोल मुसहर के पुत्र मोखु मुसहर अपने परिवार के साथ जमीन पर सोया हुआ था. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया.
हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल में किया भर्ती
परिजन व्यक्ति को तुरंत झाड़-फूंक के लिए अहिरावं गांव के अमवा के सती माता स्थान ले गए. वहां जब व्यक्ति की हालत और गंभीर होने लगी तो इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भभुआ में लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों घटना की जानकारी सोनहन थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.