ETV Bharat / state

कैमूर: दहेज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहा था फरार - एसपी दिलनवाज अहमद

कैमूर में पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर 2019 को उक्त युवक ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर फरार हो गया था.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 1:18 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम नाटी के निवासी अनरजीत बिंद के 24 वर्षीय पुत्र धनराज बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दहेज के लिए अपनी पत्नी डिंपल कुमारी पिता रामचंद्र बिंद ग्राम रामपुर थाना चैनपुर की हत्या कर शव को गायब कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है. घटना 26 दिसंबर 2019 की बताई जा रही है.

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
एसपी दिलनवाज अहमद के द्वारा बताया गया कि ग्राम नाटी में धनराज बिंद के परिजनों की ओर से दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को छुपाकर दाह संस्कार कर दिया गया है. इसके बाद मृतका के पिता रामचंद्र बिंद ने ससुराल पक्ष के खिलाफ चैनपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. जिस पर कांड संख्या 444/19 दिनांक 26 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिवार के सभी सदस्य घर से फरार थे.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उक्त मामले में अनुसंधानकर्ता श्रीनिवास सिंह की ओर से मामले की जांच की जा रही थी. वहीं, मंगलवार को यह सूचना मिली की बौरई नहर के पास दहेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी धनराज बिंद मौजूद है. जिसके बाद तत्काल चैनपुर पुलिस और एसआई श्रीनिवास सिंह ने मौके पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम नाटी के निवासी अनरजीत बिंद के 24 वर्षीय पुत्र धनराज बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दहेज के लिए अपनी पत्नी डिंपल कुमारी पिता रामचंद्र बिंद ग्राम रामपुर थाना चैनपुर की हत्या कर शव को गायब कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है. घटना 26 दिसंबर 2019 की बताई जा रही है.

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
एसपी दिलनवाज अहमद के द्वारा बताया गया कि ग्राम नाटी में धनराज बिंद के परिजनों की ओर से दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को छुपाकर दाह संस्कार कर दिया गया है. इसके बाद मृतका के पिता रामचंद्र बिंद ने ससुराल पक्ष के खिलाफ चैनपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. जिस पर कांड संख्या 444/19 दिनांक 26 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिवार के सभी सदस्य घर से फरार थे.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उक्त मामले में अनुसंधानकर्ता श्रीनिवास सिंह की ओर से मामले की जांच की जा रही थी. वहीं, मंगलवार को यह सूचना मिली की बौरई नहर के पास दहेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी धनराज बिंद मौजूद है. जिसके बाद तत्काल चैनपुर पुलिस और एसआई श्रीनिवास सिंह ने मौके पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.