ETV Bharat / state

कैमूर में श्राद्ध का भोजन करने जा रहे वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत, बरामद हुआ शव - dead body recovered from well in Kaimur

कैमूर में वृद्ध की कुंए में गिरने से मौत हो गई. वह श्राद्ध का भोजना करने अपने घर से निकला था. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में वृद्ध की कुंए में गिरने से मौत
कैमूर में वृद्ध की कुंए में गिरने से मौत
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 11:02 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में एक 55 वर्षीय वृद्ध का शव कुंए से बरामद (dead body recovered from well in kaimur) हुआ है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला नुआंव थाना क्षेत्र के छत्ता बराढ़ी गाँव का है. मृतक अपने घर से श्राद्ध का भोजन करने निकला था. लेकिन काफी देन होने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजन खोजने के लिए निकले. इसी क्रम में परिजनों ने पंजरांव गांव के कुंए में झांककर देखा तो शव तैरते हुए मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Lakhisarai: तेतरहाट में ट्रैक्टर के धक्के से बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान छत्ता बराढ़ी गाँव निवासी स्वर्गीय भागवत चौबे के पुत्र हरिवंश चौबे के रूप में हुई है. मृतक बीते सोमवार को 11 बजे घर से श्राद्ध का भोज खाने के लिए बगल के गांव पंजरांव जाने के लिए निकला. तभी रास्ते में जगंली पौधे और घास से घिरा हुए कुआं में जा गिरा. जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई. इधर, मृतक के देर रात तक नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन काफी देर बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया.


अगले दिन खोजबीन के क्रम में परिजन पंजरांव गांव के कुंए में झांककर देखा तो शव तैरता हुआ नजर आया. इस दरमियान करीब 20 घंटे गुजर चुके थे. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी नुआंव थाना (Nuaon police station) पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, भागने के दौरान नदी में डूबने से एक शख्स की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में एक 55 वर्षीय वृद्ध का शव कुंए से बरामद (dead body recovered from well in kaimur) हुआ है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला नुआंव थाना क्षेत्र के छत्ता बराढ़ी गाँव का है. मृतक अपने घर से श्राद्ध का भोजन करने निकला था. लेकिन काफी देन होने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजन खोजने के लिए निकले. इसी क्रम में परिजनों ने पंजरांव गांव के कुंए में झांककर देखा तो शव तैरते हुए मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Lakhisarai: तेतरहाट में ट्रैक्टर के धक्के से बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान छत्ता बराढ़ी गाँव निवासी स्वर्गीय भागवत चौबे के पुत्र हरिवंश चौबे के रूप में हुई है. मृतक बीते सोमवार को 11 बजे घर से श्राद्ध का भोज खाने के लिए बगल के गांव पंजरांव जाने के लिए निकला. तभी रास्ते में जगंली पौधे और घास से घिरा हुए कुआं में जा गिरा. जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से हो गई. इधर, मृतक के देर रात तक नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन काफी देर बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया.


अगले दिन खोजबीन के क्रम में परिजन पंजरांव गांव के कुंए में झांककर देखा तो शव तैरता हुआ नजर आया. इस दरमियान करीब 20 घंटे गुजर चुके थे. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी नुआंव थाना (Nuaon police station) पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है. साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, भागने के दौरान नदी में डूबने से एक शख्स की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 8, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.