कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल में कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इसे लेकर प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर लिया है. मोहनिया एसडीएम अमृषा बैंस के निर्देश पर पदाधिकारियों की गठित टीम ने 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से 60 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की. इस टीम में मोहनिया के एएसडीएम संजीत कुमार, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ शामिल रहे.
यह भी पढ़ें; अगर इस तरह सोता रहा प्रशासन तो कोरोना की बाढ़ नहीं सुनामी आएगी साहब!
एएसडीएम ने बताया की अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इसको लेकर प्रशासन सजग है. उन्होंने कहा कि अभी अनुमंडल अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन है. आपातकालीन स्थिति में कमी न हो इसको ध्यान में रखा जा रहा है. रविवार की रात से 24 घंटे का अभियान चलाकर मोहनिया में जहां-जहां ऑक्सीजन सिलिंडर होने की सूचना मिली वहां के लोगों से आग्रह कर 60 सिलिंडर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफीलिंग कराकर रिजर्व में रखा जाएगा.
अमृषा बैंस ने कहा कि मोहनिया सीओ ने उसरी गांव के उत्तर जीटी रोड-जिगिना पथ मोड़ के समीप से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किया. इस पहल में रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह ने भी भरपूर सहयोग दिया.