कैमूरः जिले के नुआंव के सातोएवती गांव में जमकर गोली और लाठी चलाने का मामला सामने आया था. इसमें 18 लोग घायल और 9 लोगों को गोली लगी थी. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायलों को अपने गांव जाने में लग रहा डर
घटना मंगलवार के रात की है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए बनारस भेज दिया गया था. वहां इलाज के लिए अस्पताल में मोटी रकम की मांग पर सभी वापस भभुआ सदर अस्पताल लौट आए. घायलों ने बताया कि अब वापस अपने गांव जाने में भी उन्हें डर लग रहा है.
जल्द कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अम्बिका यादव ने कहा कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करे. ऐसा नहीं होने पर वो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में अरोपियों पर कार्रवाई की जाए. एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि कार्रवाई जारी है. 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.