ETV Bharat / state

नुआंव फायरिंग कांडः भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज, घर लौटने में लोगों को लग रहा डर - kaimur crime news

नुआंव के सातोएवती गांव में मंगलवार की रात जमकर गोली और लाठी चलाने की घटना हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

नुआंव फायरिंग कांड
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 2:18 PM IST

कैमूरः जिले के नुआंव के सातोएवती गांव में जमकर गोली और लाठी चलाने का मामला सामने आया था. इसमें 18 लोग घायल और 9 लोगों को गोली लगी थी. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायलों को अपने गांव जाने में लग रहा डर
घटना मंगलवार के रात की है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए बनारस भेज दिया गया था. वहां इलाज के लिए अस्पताल में मोटी रकम की मांग पर सभी वापस भभुआ सदर अस्पताल लौट आए. घायलों ने बताया कि अब वापस अपने गांव जाने में भी उन्हें डर लग रहा है.

नुआंव फायरिंग कांड

जल्द कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अम्बिका यादव ने कहा कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करे. ऐसा नहीं होने पर वो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में अरोपियों पर कार्रवाई की जाए. एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि कार्रवाई जारी है. 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

kaimur
पीड़ितों के साथ पूर्व विधायक अम्बिका यादव

कैमूरः जिले के नुआंव के सातोएवती गांव में जमकर गोली और लाठी चलाने का मामला सामने आया था. इसमें 18 लोग घायल और 9 लोगों को गोली लगी थी. जिसके बाद सभी घायलों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायलों को अपने गांव जाने में लग रहा डर
घटना मंगलवार के रात की है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए बनारस भेज दिया गया था. वहां इलाज के लिए अस्पताल में मोटी रकम की मांग पर सभी वापस भभुआ सदर अस्पताल लौट आए. घायलों ने बताया कि अब वापस अपने गांव जाने में भी उन्हें डर लग रहा है.

नुआंव फायरिंग कांड

जल्द कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन
रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अम्बिका यादव ने कहा कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करे. ऐसा नहीं होने पर वो आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में अरोपियों पर कार्रवाई की जाए. एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि कार्रवाई जारी है. 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

kaimur
पीड़ितों के साथ पूर्व विधायक अम्बिका यादव
Intro:Body:गांव में लोगों को अब लगता हैं डर, नुआंव फायरिंग के बाद सभी रेफर मरीज पैसे के आभाव में वाराणसी से लौटे सदर अस्पताल भभुआ।


कैमूर।

कैमूर के नुआंव के सातोएवती गाँव में हुई खुनी संघर्ष के हादसे के बाद घायल लोगों को अब लगने लगा हैं डर।


आपकों बतादें कि मंगलवार के रात कैमूर के लिए अमंगल हो गया। इस काली रात को बंदूक से निकलती रही गोली और खुब चली लाठी। जिसमें 18 लोग घायल हो गए और 9 लोगों को गोली लगी थी।

सोचने वाली बात हैं कि सभी घायलों को ईलाज के लिए बनारस रेफर किया गया उसके बाद प्रशासन वापस लौट आई।

वाराणसी में घायलों का हाल लेना किसी नें उचित नहीं समझा कि किस हालत में घायल है कैसे ईलाज चल रहा है ।

बनारस में जब इलाज करने के लिए अस्पताल में मोटी रकम की मांगी गई तो सभी घायल वापस भभुआ सदर अस्पताल ईलाज के लिए लौट आये। जहाँ सभी का इलाज चल रहा है ।


घायल लोगों का कहना है कि अब तो गाँव जाने में भी डर लगता हैं कि फिर हमलोगो पर हमला ना हो जाए । रामगढ विधानसभा के पूर्व विधायक अम्बिका यादव का कहना है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई नही करती तो हम आंदोलन करने को तैयार है ,हर हाल में अरोपीयों पर कार्रवाई कि जाए ।

एसपी ने बताया कि कार्रवाई जारी है 15 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है सभी पर कार्रवाई कि जाएगी कोई बख्सा नही जाएगा ।


बाईट-घायल महिला बाईट-घायल पुरूष बाईट-अम्बिका यादव-रामगढ पूर्व विधायक बाईट-दिल नवाज अहमद-एस.पी कैमूरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.