कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई. नामांकन के आखिरी दिन कैमूर जिले के रामगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह, मोहनिया से निरंजन राम, भभुआ से रिंकी पांडे और चैनपुर से बिहार सरकार के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं दूसरी तरफ राजद की ओर से रामगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, मोहनिया से संगीता कुमारी और भभुआ से राजद के भरत बिंद ने नामंकन दाखिल किया.
एनडीए गठबंधन से मौजूद रहे बड़े नेता
राजद की ओर से कोई बड़ा नेता तो नामांकन में दिखाई तो नहीं दिया. लेकिन एनडीए गठबंधन से बीजेपी सांसद छेदी पासवान मौजूद रहे. वहीं मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा कि इस बार भी एनडीए की जीत होगी और भाजपा अपना सीट बरकरार रखेगा. भभुआ सीट से नामांकन करने के बाद रिंकी पांडे ने कहा कि इस बार भी जनता विधानसभा भेजेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जनात की हर उम्मीदों को मैं पूरा करूंगी.