कैमूर: जिले में स्थित कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से एनएच 2 पर कई दिनों से लंबी जाम लगी हुई है. प्रशासन के तरफ से पुल के मरम्मत के सभी दावे फेल हैं. इससे जाम में फंसे वाहन चालकों को परेशानियों से प्रशासन के प्रति आक्रोश है. वहीं, 12 जनवरी से परिचालन शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
जाम में फंसे वाहन ड्राइवरों का कहना है कि 14 दिनों से जाम में फंसे हुए हैं. जाम हटने को लेकर प्रशासन के तरफ से को सूचना नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन के अधिकारी से पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम सब के समस्याओं का सुनने वाला भी कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने किदवईपुरी इलाके में पोस्टल पार्क का किया उद्घाटन
6 राज्यों से जोड़ता है एनएच 2
बता दें कि 28 दिसंबर को कैमूर स्थित कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद प्रशासन ने पुल से आवागमन पर रोक लगा दी. इससे एनएच 2 पर वाहनों की लंबी जाम लग गई है. प्रशासन के तरफ से 10 दिनों के अंदर पुल के दोनों तरफ डायवर्सन बनाने का वादा भी फेल साबित हुआ है. वहीं, एनएच 2 पर बना यह पुल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार सहित 6 राज्यों को सीधे राजधानी दिल्ली से जोड़ता है.