ETV Bharat / state

कैमूर को जल्द मिलेगी सौगात, 194 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा NH 219 - कैमूर न्यूज

कैमूर में NH 219 बनाया जाएगा (NH 219 Wil Be Built in Kaimur). इसके लिए सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) कुमार ने हरी झंडी दे दी है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद दिया है.

कैमूर को सीएम ने दी सौगात
कैमूर को सीएम ने दी सौगात
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:06 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान (Minority Welfare Minister Jama Khan) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 पर चांद एवं भभुआ में बाईपास का निर्माण होगा. मोहनिया, भभुआ, चैनपुर चांद निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. शीघ्र इन योजनाओं को स्वीकृत कर टेंडर निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 194 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एनएच 219 बिहार के मोहनिया में एन एच-2 से निकलकर भभुआ, चैनपुर, चांद होते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली में एनएच -2 मे जाकर मिलती है. वर्तमान परियोजना 219 के चांद पेट्रोल पम्प से उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक 6,40 किमी. के साथ-साथ 240 किमी. चांद बाईपास, मानव भारती स्कूल की सटे चांद बाजार से पहले पेट्रोल पंप से उत्तर पेट्रोल पंप के पास तक होगी. .

'7,35 किमी. भभुआ बाईपास भाया बबूरा, सिकठी, दतियावा, बेतरी बाईपास होंगे. एनएच 219 भभुआ में जाम की समस्या कायम रहती हैं. बाईपास बनने से नागरिकों को सुगम यातायात और दोनों जगह पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी को मेरे तरफ से एवं कैमूर की जनता के तरफ से आभार प्रकट करता हूं.' - मोहम्मद जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

मंत्री जमा खान ने नितिन नवीन जी से उनके निवास पटना मिलकर उनको धन्यवाद दिए. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी ने मंत्री जमा खान को भरोसा दिलाया कि कैमूर एवं चैनपुर के विकास के लिए आगे भी योजनाओं का निर्माण कराने में हर संभव मदद किया जाएगा. यह जानकारी कैमूर जदयू प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ने दिया.

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान (Minority Welfare Minister Jama Khan) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 पर चांद एवं भभुआ में बाईपास का निर्माण होगा. मोहनिया, भभुआ, चैनपुर चांद निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. शीघ्र इन योजनाओं को स्वीकृत कर टेंडर निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 194 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एनएच 219 बिहार के मोहनिया में एन एच-2 से निकलकर भभुआ, चैनपुर, चांद होते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली में एनएच -2 मे जाकर मिलती है. वर्तमान परियोजना 219 के चांद पेट्रोल पम्प से उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक 6,40 किमी. के साथ-साथ 240 किमी. चांद बाईपास, मानव भारती स्कूल की सटे चांद बाजार से पहले पेट्रोल पंप से उत्तर पेट्रोल पंप के पास तक होगी. .

'7,35 किमी. भभुआ बाईपास भाया बबूरा, सिकठी, दतियावा, बेतरी बाईपास होंगे. एनएच 219 भभुआ में जाम की समस्या कायम रहती हैं. बाईपास बनने से नागरिकों को सुगम यातायात और दोनों जगह पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी को मेरे तरफ से एवं कैमूर की जनता के तरफ से आभार प्रकट करता हूं.' - मोहम्मद जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

मंत्री जमा खान ने नितिन नवीन जी से उनके निवास पटना मिलकर उनको धन्यवाद दिए. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी ने मंत्री जमा खान को भरोसा दिलाया कि कैमूर एवं चैनपुर के विकास के लिए आगे भी योजनाओं का निर्माण कराने में हर संभव मदद किया जाएगा. यह जानकारी कैमूर जदयू प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ने दिया.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में शराब तस्करों ने खाकी पर किया हमला, घर में घुसी महिला SI तो लाठी से सिर फोड़ा

ये भी पढ़ें- सब्जी बेचने वाला समर कैसे बना करोड़पति, एयर होस्टेस को पटाने के लिए उसने साल में 50 बार की हवाई यात्रा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.