ETV Bharat / state

राहुल की रैली पर बोले नंदकिशोर- ये गठबंधन नहीं लोगों का डरबंधन है

पथ-निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी ही तय करेगी की किसकी रैली में दम है.

नंद किशोर यादव, पथ-निर्माण मंत्री, बिहार
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 12:32 PM IST

कैमूर: रविवार को 28 सालों बाद पटना में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली होने वाली है. इसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. सभी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. सूबे के पथ-निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने भी रैली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी राजनीतीक दलों को रैली करने का हक है. जनता की भागीदारी ही तय करेगी की किसकी रैली में दम है. आजादी के बाद 6 दशकों तक कांग्रेस ने ही राज किया है. बीजेपी के ग्यारह सालों में जितने विकास के काम हुए जनता उसका आंकलन करेगी.

नंद किशोर यादव, पथ-निर्माण मंत्री, बिहार
undefined

नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कामों से डरकर किसी में भी अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है. अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी कहने वाली कांग्रेस भी डर गई है. ये डरे हुए लोगों का डरबंधन है, कोई गठबंधन नहीं है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के जाने से गठबंधन को नुकसान के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अगर कोई गया है तो एक बड़ी ताकत जुड़ी है. पार्टी में पहले नीतीश नहीं थे अब वो हमारे साथ हैं. ऐसे में कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा. एनडीए इस बार और ज्यादा सीटें जीतेगी.

कैमूर: रविवार को 28 सालों बाद पटना में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली होने वाली है. इसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. सभी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. सूबे के पथ-निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने भी रैली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी राजनीतीक दलों को रैली करने का हक है. जनता की भागीदारी ही तय करेगी की किसकी रैली में दम है. आजादी के बाद 6 दशकों तक कांग्रेस ने ही राज किया है. बीजेपी के ग्यारह सालों में जितने विकास के काम हुए जनता उसका आंकलन करेगी.

नंद किशोर यादव, पथ-निर्माण मंत्री, बिहार
undefined

नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कामों से डरकर किसी में भी अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है. अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी कहने वाली कांग्रेस भी डर गई है. ये डरे हुए लोगों का डरबंधन है, कोई गठबंधन नहीं है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के जाने से गठबंधन को नुकसान के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अगर कोई गया है तो एक बड़ी ताकत जुड़ी है. पार्टी में पहले नीतीश नहीं थे अब वो हमारे साथ हैं. ऐसे में कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा. एनडीए इस बार और ज्यादा सीटें जीतेगी.

Intro:मंत्री नन्द किशोर यादव ने कैमूर जिले 227 करोड़ का तौफा दिया और 8 सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। भभुआ के नगरपालिका मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मौजूद मंत्री नन्द किशोर यादव ने 8 परियोजनाओं का रिमोट से शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 65 साल की कांग्रेस कार्यकाल और 5 साल की मोदी कार्यकाल की उपलब्धिया भी गिनवाई


Body:मंत्री नन्द किशोर यादव ने कैमूर को 227 करोड़ का तौफा दिया और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

- जीटी रोड (एनएच 2) डिलिखिली से नुआंव पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूती कार्य

- मोहनिया चौसा (एनएच 14) रामगढ़ से बड़ौरा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूती कार्य

- भभुआ भगवानपुर मुख्य सड़क राजपुर से औरा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूती कार्य

- रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय से पर्सथुआ (एनएच 30) के पास दुर्गावति नदी पर आरसीसी पुल

- दुर्गावति प्रखंड के मचकिया से मचकिया उच्च विद्यालय पथ दुर्गावति नदी पर पुल

- अधौरा प्रखंड अंतर्गत चैनपुर ग्राम के पास कर्मनाशा नदी पर पुल

- भभुआ अधौरा पथ पर सुअरा नदी पर आरसीसी पुल

- भभुआ के गरसम गोरईपुर के सामने दुर्गावति नदी पर आरसीसी पुल


शिलान्यास के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने जितना विकास का कार्य पिछले 5 सालों में किया है उतना तो कांग्रेस की सरकार ने 65 सालों में भी नही किया हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास का कार्य हो रहा है और देश आगे बढ़ रहा है विपक्ष पूरी तरह से डरी हुई है। और इतना डरी हुई है कि महागठबंधन नही डरबंधन का निर्माण कर लिया है। लेकिन जनता जानती है विकास क्या होता है। आगामी चुनाव में जनता एक बार फिर जवाब देगी और केंद्र में मोदी सरकार बनेगा। कुशवाहा के जाने के सवाल पर पार्टी को नुकसान के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि पार्टी में पहले नीतीश जी नही थे अब वो भी साथ है ऐसे में कुछ प्रभाव नही पड़ेगा और एनडीए एक बार भी पिछली बार से ज्यादा सीट जीतेगी। कांग्रेस की रैली पर कहा कि सभी पार्टीयो को रैली करने का अधिकार है। नरेंद मोदी से कांग्रेस इतना डर गई है कि 28 साल बाद उसे बिहार में रैली करने की जरूरत पड़ रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.