कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर मुंडेश्वरी मुख्य मार्ग पर नहर के पक्कीकरण के कार्य में लगे मिक्सर मशीन ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य लोग जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें...लापरवाही की हद! पटना में खुले में जलाए जा रहे RTPCR सैंपल, मेडिकल वेस्टेज प्रोटोकॉल का उल्लंघन
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
मृतक महिला की पहचान ग्राम नरसिंहपुर के निवासी विक्रमा खरवार की 45 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है. उक्त घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और नहर के पक्कीकरण के कार्य को करवा रहे संवेदक से मौके पर ही मुआवजे की मांग पर अड़ गए. ग्रामीण पक्कीकरण के कार्य को करवा रहे संवेदक से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें...अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिले : प्रधानमंत्री मोदी
'दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डंफर वाहन को घेर लिया गया है और मौके पर ही संवेदक से मुआवजे की मांग की जा रही है. संवेदक से फोन पर बातचीत हुई है उसे बुलाया गया है. इसके साथ ही इस घटना की जानकारी चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह को भी दे दी गई है'.- प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष