कैमूर: भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.आनन्द भूषण पांडेय की दूसरी पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देते हुए साथ में गुजारे लम्हों को भी याद किया.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि आनंद भूषण पाण्डेय सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाले विधायक थे. उनके देहांत होने से विश्वास नहीं हुआ कि इतनी जल्दी हमसब को छोड़ कर चले गए. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था में पिछले 2 सालों में काफी सुधार आया है. वहीं, सुधार को लेकर वो लगातार प्रयासरत हैं. हालांकि मंगल पांडेय मीडिया से कुछ भी बोलने से परहेज किया.
लोकप्रिय विधायक रह चुके हैं स्व. पांडेय
बता दें कि स्व. आनन्द भूषण पांडेय भभुआ को लोकप्रिय नेताओं में शुमार किया जाता है. उनके निधन के बाद वर्तमान में उनकी पत्नी रिंकी रानी पांडेय भभुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. पूर्व विधायक के पूण्यतिथि पर जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर वर्तमान विधायक रिंकी रानी पांडेय ने घोषणा की कि जल्द ही जिले के तमाम स्वतंत्रता सेनानी के लिए शहर के प्रमुख चौराहे पर स्मृति शेष और स्मृतिचिन्ह का निर्माण करायेंगी. जिस पर जिले के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का नाम अंकित होगा.
यह भी पढ़ेंः भोजपुर: सस्ते प्याज के लिए मारामारी, हेलमेट पहनकर बिस्कोमान के कर्मचारियों ने बेचा प्याज
दूसरे दलों के नेताओं ने की शिरकत
पूर्व विधायक के श्रद्धांजलि समारोह में सभी दलों के जिलाध्यक्षों ने शिकत की. वहीं, रामगढ़ विधायक अशोक सिंह, मोहनिया विधायक निरंजन राम, बक्सर से कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे.