पटना/मुंबई: लॉकडाउन के बाद अपने घरों को कैद बेबस लोगों की हजारों तस्वीरें देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही हैं. लाखों की संख्या में मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गयी है और किसी तरह अपने गांव पहुंचना चाहते हैं.
इस बीच मुंबई से एक ऐसी तस्वीर आई है. नाम जयप्रकाश मुंबई के विरार में कूरियर का काम करते है. लॉकडाउन के बीच काम ठप पड़ा है. कोरोना वायरस की आहट की खबर के बाद ही जयप्रकाश ने अपने परिवार को घर (कैमूर, बिहार) भेज दिया था. लेकिन खुद घर नहीं जा सकें. घर में कुछ ही दिनों का राशन है. कोरोना के डर से एक हफ्ते से कमरे से बाहर नहीं निकले. अपने घर कैमूर वापस लौटना चाहते है.
जयप्रकाश ने हेल्पलाईन नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा. जब सरकारी दावे फेल हुए तो जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से मदद मांगी. उन्होंने ईटीवी भारत के कैमूर संवाददाता को एक वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई है.
'मेरा नाम जयप्रकाश है, मैं मुंबई विरार ईस्ट में रहता हूं, मेरा कूरियर का काम है. मैं लॉकडाउन के चलते यहां फंसा हूं, यहां से मैं बिहार के कैमूर अपने घर लौटना चाहता हूं. बिहार सरकार का कोई नंबर नहीं लग रहा है. मेरा आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे घर कैमूर आने के लिए मदद कर दीजिए.'