कैमूरः बिहार के कैमूर में बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident In kaimur) हुई है. जहां भभुआ मोहानिया पथ (Bhabua Mohania Road) पर बुधवार की सुबह एक यात्री बस और बाइक में टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज भभुआ में किया जा रहा है. मृत शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेजा गया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो व ट्रैक्टर में मारी टक्कर, राहगीर की मौत
बताया जाता है कि वारणसी से एक यात्री बस भभुआ आ रही थी. इसी बीच भभुआ मोहानिया पथ पर एक बस मोटरसाइकिल सवार शिक्षक को कुचलते हुए आगे जा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट हो गई. इस हादसे में स्कूल जा रहे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार भभुआ में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, शिक्षक की पहचान मारिचाव गांव निवासी राधा रमन सिंह पिता कमला प्रसाद सिंह उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पैदल जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
लोगों ने बताया कि शिक्षक राधा रमन सिंह मोहानिया में ही मकान बनाकर रह रहे थे. आज सुबह मोहानिया से अपने विधायलय जाने के लिए निकले थे. जैसे ही उन्होंने भभुआ मोहानिया पथ पर मारिचाव कि ओर मुड़ने की कोशिश की, तभी वाराणसी से मोहानिया होते हुए भभुआ आ रही हंसराज बस की चपेट में आ गए.
बताया जाता है कि बस की गति इतनी तेज थी कि शिक्षक को कुचलते हुए बस भी आगे जा कर गड्ढे में गिर गई. शिक्षक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं सूचना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे भभुआ बीडीओ ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी और आपदा के तहत सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP