कैमूर: जिले के भभुआ में नल-जल के कनेक्शन को लेकर महादलित बस्ती के लोग परेशान हैं. पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने जबरन अपने बस्ती में नल जल का कनेक्शन लगवा रहे हैं. लोगों ने बताया कि कई बार डीएम से गुहार लगाने के बाद रविवार को जब सीओ ऑफिस पहुंच कर मामले को सुलझाने का प्रयास किए तो दबंग रजिस्टर ही लेकर भाग गए.
थाना पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार
दबंगों द्वारा रजिस्टर लेकर भागे जाने के बाद अनुसूचित जाति और जन जाति के लोग थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. जानकारी के मुताबिक मामला भभुआ थाने का मरीचांव गांव का बताया जा रहा है.
पंचायती का रजिस्टर ले भागे दबंग
इस मामले में वार्ड सदस्यों का कहना है कि वार्ड 6 में नल जल का पानी का कनेक्शन लगना था. लेकिन गांव के दबंगों के कारण नल का कनेक्शन नहीं हो रहा है. दबंग अपनी बस्ती कि ओर लगाना चाहते हैं. आज डीएम के आदेश पर गांव में सीओ आए थे, लेकिन कोई बात भी सुनने को तैयार नहीं है और दबंग पंचायती का रजिस्टर ले भागे जिसको लेकर हम थाने आए हैं.