ETV Bharat / state

3 बच्चों की मां से चल रहा था प्रेम प्रसंग, मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने पकड़कर कूट दिया - कैमूर में प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

Love Affair In Kaimur: कैमूर में प्रेम प्रसंग में तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले तो उसकी जमकर पिटाई की गई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 2:11 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के एक युवक को तीन बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चलाना महंगा पड़ गया. तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

उत्तर प्रदेश निवासी है आरोपी: मिली जानकारी के अनुसार, गलत नियत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है.

पति के साथ काम करता था प्रेमी: ताया जा रहा कि पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के भदोही का निवासी है. वह इसके पहले भी गृह स्वामी के साथ घर में आ चुका है. दरअसल, गृह स्वामी वाराणसी में मजदूरी का कार्य करते हैं. उसके साथ आरोपी युवक भी कार्य करता था. वह गृह स्वामी के घर पर आया जाया करता था. इस दौरान गृह स्वामी की पत्नी के साथ आरोपी युवक का गलत संगत हो गया. घर के अन्य लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसकी घर में एंट्री बंद करवा दी गई.

ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पीटा गया: लेकिन, एक माह पहले युवक फिर छुपते हुए गांव में आ पहुंचा, जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. तब पंचायत होने के बाद युवक को छोड़ दिया गया था. लेकिन सोमवार रात जब युवक चोरी चुपके घर पहुंचा तो घर वालों ने उसे छत पर पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को सूचना देते हुए उसे सौंप दिया.

"चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ लोगों द्वारा एक युवक को पड़कर सौंपा गया है. जिस पर गलत नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाया गया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. उस आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी" - रणवीर कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, महिला के घर वालों ने बांधकर पीटा, युवक की हालत गंभीर

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के एक युवक को तीन बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चलाना महंगा पड़ गया. तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

उत्तर प्रदेश निवासी है आरोपी: मिली जानकारी के अनुसार, गलत नियत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है.

पति के साथ काम करता था प्रेमी: ताया जा रहा कि पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के भदोही का निवासी है. वह इसके पहले भी गृह स्वामी के साथ घर में आ चुका है. दरअसल, गृह स्वामी वाराणसी में मजदूरी का कार्य करते हैं. उसके साथ आरोपी युवक भी कार्य करता था. वह गृह स्वामी के घर पर आया जाया करता था. इस दौरान गृह स्वामी की पत्नी के साथ आरोपी युवक का गलत संगत हो गया. घर के अन्य लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसकी घर में एंट्री बंद करवा दी गई.

ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पीटा गया: लेकिन, एक माह पहले युवक फिर छुपते हुए गांव में आ पहुंचा, जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. तब पंचायत होने के बाद युवक को छोड़ दिया गया था. लेकिन सोमवार रात जब युवक चोरी चुपके घर पहुंचा तो घर वालों ने उसे छत पर पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को सूचना देते हुए उसे सौंप दिया.

"चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ लोगों द्वारा एक युवक को पड़कर सौंपा गया है. जिस पर गलत नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाया गया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. उस आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी" - रणवीर कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, महिला के घर वालों ने बांधकर पीटा, युवक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.