कैमूर: देश के अन्य राज्यों की तरह इन दिनों बिहार में लाउडस्पीकर विवाद (Loud Speaker Controversy in Bihar) काफी जोरशोर से चल रहा है. भाजपा नेता धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हाटने के पक्ष में बयान दे रहे हैं जबकि जेडीयू नेताओं की राय इससे अलग है. आरजेडी ने तो सीधे आरोप लगाया है कि सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे विषय उठा रही है. अब इसी मुद्दे को लेकर एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी सरकार पर इसी प्रकार का आरोप लगाया है. लाउडस्पीकर हटाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा (Chirag Paswan on loud speaker controversy) की बिहार जैसे प्रदेश में आज की तारीख में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लाउडस्पीकर चर्चा का विषय हो नहीं सकता है. आज अन्य कई ज्वलंत विषय और मुद्दे हैं, जिससे बिहार की जनता को फर्क को पड़ता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में लाउडस्पीकर विवाद पर सियासी संग्राम, CM नीतीश बोले- 'यह सब फालतू है'
बिना घूस के नहीं होता कोई काम: कैमूर जिला भभुआ के परिसदन में पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. बिहार की जनता को इस बात से फर्क पड़ता है. बिहार में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, यहां के बच्चे पलायन कर दूसरे प्रदेशों में पढ़ने जाने के लिए मजबूर हैं, इस बात से उनको फर्क पड़ता है. बिहारियों को बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से फर्क पड़ता है.
'बिहार में आज एक भी ऐसा सरकारी काम नहीं है जो बिना घूस दिए हो सके. बिहार में अपराध बढ़ा है. आये दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती हैं. छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार कर उनके शव को पानी में या अन्य किसी जगहों पर फेंक दिया जाता है. इस बात से बिहारियों को फर्क पड़ता है. किसी अपराधी पर कार्रवाई नहीं हो रही है, बिहारियों को इस बात से फर्क पड़ता है.'-चिराग पासवान, एलजेपीआर सांसद, जमुई
सड़क पर लाठियां खा रहे हैं शिक्षक: चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार की वजह से पुल बनने से पहले ही टूट जाते हैं, अपनी मांगों को लेकर छात्र सड़क पर बैठे हैं, शिक्षक सड़क पर लाठियां खा रहे हैं, उससे बिहारियों को फर्क पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि नवादा में जो टॉर्च की रोशनी में मरीजों का उपचार होता है या मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के नाम पर मरीजों की आंखे निकाल ली जाती हैं, उससे बिहारियों को फर्क पड़ता है.
ये भी पढ़ें: UP की तर्ज पर BJP ने की मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की मांग, JDU का जवाब- नीतीश मॉडल से चलेगा बिहार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP