कैमूरः बिहार के कैमूर में एंबुलेंस से शराब बरामद की गई है, जिससे पुलिस भी हैरान है. एक तरफ पुलिस शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर तस्कर अलग अलग तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला कैमूर के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत किलनी नहर के पास की है. जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद की. इस मामले में पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Liquor Ban In Bihar: तस्करी का अजब-गजब खेल, टंकी में शराब भरकर सरपट दौड़ती थी बाइक..देखें VIDEO
रामद होने के बाद पुलिस हैरानः गिरफ्तार एंबुलेंस चालक सुनील चौधरी गायघाट सासाराम रोहतास का निवासी बताया गया है. सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा विभिन्न तरीके अपना कर शराब की तस्करी की जा रही है. एम्बुलेंस से मरीज की जगह शराब बरामद होने के बाद पुलिस हैरान है कि इतनी सख्ती के बाद भी पुलिस को मुर्ख बनाया जा रहा है. शराब तस्करी के लिए तस्कर नए नए तरीके अपना रहे हैं.
408 बोतल अंग्रेजी शराब बरामदः पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस से शराब की खेप यूपी से बिहार में भेजी जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस से शराब की खेप यूपी से बिहार सीमावर्ती इलाके में भेजी जा रही है. सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई, इस बीच यूपी की तरफ से आ रही सायरन बजाते हुए एक एंबुलेंस को रोका गया. एंबुलेंस की जांच की गयी तो 408 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब को बरामद की गई है. शराब के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाई की जाएगी." -थानाध्यक्ष, चांद थाना