कैमूर: जिले के चैनपुर थाना परिसर में अंचल कार्यालय के द्वारा भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. उक्त भूमि विवाद निराकरण शिविर में घने कोहरे और ठंड की वजह से मात्र एक ही फरियादी मौके पर पहुंचा, जहां उनके मामले की सुनवाई की गई. जबकि, एक मामले का निष्पादन किया गया.
चैनपुर सीओ ने दी जानकारी
चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम डीहभुजैना के निवासी श्रीराम राम के द्वारा प्रतिवादी जमुना राम और शिव वचन राम पर यह आरोप लगाया गया था कि इन्हें जो सरकार के द्वारा भूमि बंदोबस्त की गई है. उक्त भूमि पर इन लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों को अगले कार्य दिवस पर भूमि बंदोबस्ती से संबंधित कागजात लेकर बुलाए गया है.
यह भी पढ़े: राजस्व अधिकारी ने लिखी 'भूमि विवाद निराकरण चैलेंज' पुस्तक, मुख्यमंत्री से प्रकाशन की मांगी इजाजत
फरियादी के मामले का किया गया निष्पादन
वहीं, एक मामले का निष्पादन किया गया. उक्त मामला ग्राम हाटा के निवासी पंकज श्रीवास्तव और प्रतिवादी करीम अंसारी के बीच का था, जिसमें पंकज श्रीवास्तव के द्वारा प्रतिवादी करीम अंसारी के ऊपर आरोप लगाया गया था कि इनके रैयती भूमि में करीम अंसारी ने जबरन पाइप लगा रखा है, जिसका निष्पादन दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौते के आधार पर किया गया. समझौते के अनुसार करीम अंसारी के द्वारा रैयती भूमि में अब पानी नहीं गिराया जाएगा.