कैमूरः कुदरा प्रखण्ड में पहले चरण में हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही (Lady Constable) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. महिला सिपाही कुदरा के तुर्की गांव में बूथ संख्या 28 पर तैनात थी. सिपाही का नाम चंदा कुमारी बताया गया है.
ये भी पढ़ेंः मुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया
तबीयत बिगड़ने पर वहां के मजिस्ट्रेट ने इसकी जानकारी जिला के डीएम एसपी को दी. जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर वहां तैनात पुलिस बल के सहयोग से महिला सिपाही को कुदरा पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि यहां पहले चरण में 14 पंचायतों में मतदान हुआ. जहां ईवीएम और बॉयोमीट्रिक सिस्टम का प्रयोग किया गया. वहीं, सुरक्षा की बात की जाए तो सभी पंचायतों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिसमें 800 के करीब पुलिस जवान और 250 पुलिस अधिकारी लगाए गए थे. सभी पंचायतों में दो सेक्टर जोनल की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः Voting Percent @ 5 PM: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 60% मतदान
बता दें कि आज बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान हुआ. जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड,नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में वोटिंग हुई.