ETV Bharat / state

कैमूर में शराब की बोतलों के साथ दारोगा गिरफ्तार - एएसआई शराब की बोतल के साथ पकड़े गए

बिहार में पूर्ण शराब बंदी की धज्जियां कानून के रखवाले ही उड़ा रहे हैं. कुदरा थाना के एएसआई शराब की बोतल के साथ पकड़े गए हैं. एएसआई यूपी से बिहार में शराब की बोतल लेकर आ रहे थे, तभी डीएसपी ने रंगे हाथों पकड़ा.

शराब की बोतल के साथ एएसआई गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:23 AM IST

कैमूरः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके वाबजूद कानून के रखवाले ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के कुदरा थाने में पोस्टेड दारोगा उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लाने के जुर्म में खुद ही अरेस्ट हो गए.

शराब के साथ गिरफ्तार दारोगा का नाम ओमप्रकाश सिंह हैं, जो फिलहाल कुदरा थाने में पोस्टेड हैं. वैसे इस थाने के दारोगा का यह पहली हरकत नहीं है. इससे पहले भी कुदरा थाना के दारोगा नागेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके वाबजूद कुदरा थाने के दारोगा शराब बंदी में दूसरे राज्य से शराब बिहार में लेकर आ गए.

kaimur police officers
पुलिस के वरीय अधिकारी

मनाही के बाद भी एएसआई ने शराब खरीदी
दारोगा ओम प्रकाश के चालक ने बताया कि यूपी से कैदी को लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में साहब ने बारह सौ रुपया देकर चार बोतल शराब लाने का आदेश दिया. मना करने के वाबजूद दारोगा जी नहीं माने, मजबूरन शराब लाना पड़ा.

कैदियों को लाने वाराणसी गए थे दारोगा
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह वाराणसी से दो आरोपी कैदियों को लाने गए थे. कुदरा थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में आरोपी ट्रामा सेंटर में अपना इलाज करा रहे थे. आरोपियों को वाराणसी से लेकर लौटते समय दारोगा ने अपना वाहन चालक को 4 शराब की बोतलें खरीदने का आदेश दिया. इसकी भनक लगते ही डीएसपी को जांच करने का आदेश दिया गया.

शराब की बोतल के साथ ASI गिरफ्तार

तलाशी में पकड़े गए एएसआई
बिहार में प्रवेश करते ही गाड़ी की जांच की गई. इस दौरान गाड़ी से 4 बोतल शराब बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान चालक ने शराब की बोतल खरीदने की बात स्वीकार की. चालक ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने चार बोतल शराब खरीदने के लिए पैसा दिए थे.

  • पटना से Triple Talaq के दो मामले आए सामने, एक में कुरियर से तो दूसरे में बोलकर दिया तलाक#BiharNews #ETVbharat
    https://t.co/g4VCCmbrPa

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर और चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोप साबित होने पर सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

कैमूरः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके वाबजूद कानून के रखवाले ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के कुदरा थाने में पोस्टेड दारोगा उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लाने के जुर्म में खुद ही अरेस्ट हो गए.

शराब के साथ गिरफ्तार दारोगा का नाम ओमप्रकाश सिंह हैं, जो फिलहाल कुदरा थाने में पोस्टेड हैं. वैसे इस थाने के दारोगा का यह पहली हरकत नहीं है. इससे पहले भी कुदरा थाना के दारोगा नागेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके वाबजूद कुदरा थाने के दारोगा शराब बंदी में दूसरे राज्य से शराब बिहार में लेकर आ गए.

kaimur police officers
पुलिस के वरीय अधिकारी

मनाही के बाद भी एएसआई ने शराब खरीदी
दारोगा ओम प्रकाश के चालक ने बताया कि यूपी से कैदी को लेकर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में साहब ने बारह सौ रुपया देकर चार बोतल शराब लाने का आदेश दिया. मना करने के वाबजूद दारोगा जी नहीं माने, मजबूरन शराब लाना पड़ा.

कैदियों को लाने वाराणसी गए थे दारोगा
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह वाराणसी से दो आरोपी कैदियों को लाने गए थे. कुदरा थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में आरोपी ट्रामा सेंटर में अपना इलाज करा रहे थे. आरोपियों को वाराणसी से लेकर लौटते समय दारोगा ने अपना वाहन चालक को 4 शराब की बोतलें खरीदने का आदेश दिया. इसकी भनक लगते ही डीएसपी को जांच करने का आदेश दिया गया.

शराब की बोतल के साथ ASI गिरफ्तार

तलाशी में पकड़े गए एएसआई
बिहार में प्रवेश करते ही गाड़ी की जांच की गई. इस दौरान गाड़ी से 4 बोतल शराब बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान चालक ने शराब की बोतल खरीदने की बात स्वीकार की. चालक ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने चार बोतल शराब खरीदने के लिए पैसा दिए थे.

  • पटना से Triple Talaq के दो मामले आए सामने, एक में कुरियर से तो दूसरे में बोलकर दिया तलाक#BiharNews #ETVbharat
    https://t.co/g4VCCmbrPa

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर और चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोप साबित होने पर सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

Intro:कैमूर।

बिहार सरकार के शराबबंदी के बाद कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने में लगे हुए है। दूसरों को शराब पीने और शराब के साथ पकड़ने पर जेल भेजने वाले दरोगा साहब आज खुद शराब उत्तर प्रदेश से बिहार में लाने के जुर्म में गिरफ्तार किए गए हैं। ऐसे में बिहार की सुशासन पर एक बार फिर सवाल उठता हैं और शराबबंदी की विफलता को दर्शाता हैं। Body: गिरफ्तार दरोगा ओमप्रकाश सिंह जो कुदरा थाने में पोस्टेड हैं। कुदरा थाना के दरोगा की हरकत यह पहली दफा नहीं है, इसके एक साल पहले भी कुदरा थाना के दरोगा नागेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फिर भी कुदरा थाना के दरोगा बेखौफ होकर शराब पीने और उसे खरीद कर लाने का सिलसिला जारी है।

चालक ने बताया कि कैदी को लेकर आते समय साहब ने यूपी में ही बोला गाड़ी रोको और उन्होंने बारह सौ रुपया दिया चार बोतल शराब खरीदने के लिए। फिर मैंने चार बोतल शराब खरीद कर साहब को दे दिया, मैंने शुरू में मना किया लेकिन वह नहीं माने। मजबूरन मुझे इनकी बातों को मानना पड़ा।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कुदरा थाना छेत्र के मारपीट के मामले में कुदरा थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती मारपीट के दो आरोपित कैदियों को लाने के लिए भेजा गया था। लेकिन कैदी को लेकर आते समय उत्तर प्रदेश में उन्होंने शराब की 4 बोतलें वाहन के चालक से खरीदवाया और खुद पैसा दिया। जैसे इसकी भनक मिला तुरंत डीएसपी को जांच करने का आदेश दिया गया।

बिहार में प्रवेश करने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में जांच के लिए गई टीम ने जब गाड़ी रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से 4 बोतल शराब मिला। जहां पूछताछ में गाड़ी के चालक ने बताया सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह चार बोतल शराब खरीदने के लिए पैसा दिए थे।

फिलहाल ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके साथ ड्राइवर और चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। जिन लोगों पर भी आरोप साबित होगा उन सब को जेल भेजा जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.