कैमूर (भभुआ): बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Bihar) हो गया है. नियम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. जिले के सुवरन नदी पर (Suvarna River in Kimura) युवा छठ घाट पर वेदी का निर्माण कर रहे हैं ताकि उनके घर की माताएं, बहनें आसानी से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकें. परिवार में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
कोरोना काल के बाद पहली बार गंगा घाट पर होगा छठ: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) 8 नवंबर से शुरू हो रहा है. कोरोना काल के बाद पहली बार इस साल घाटों पर छठ पूजा होगी. चार दिवसीय इस महापर्व की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ शुरू कर दी है. कोरोना काल के बाद यह छठ पर्व मनाया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. धूमधाम से छठ पूजा मनाने के लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से भी हर छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर घाटों की घेराबंदी की गयी है. घाट की साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा है ताकि किसी भी छठ व्रती को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके.
"जिला प्रासाशन की तरफ से सभी तैयारियां की जा रह है. जिसमे सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ सफाई और लाइट को लेकर क्षेत्र में पड़ने वाले कमेटी के लोगों से कहा जा चुका है. इसके साथ ही सभी छठ घाटों पर पुलिस बल एंव मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगा ताकि छठ करने वाले ब्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके,इसके साथ ही शहर में जाम की समस्या ना हो. इसके लिए सभी फल विक्रेताओं के लिए शहर के टाउन हाई स्कूल में फल मंडी बनाया गया है. जहां वह अपना दुकान लगाकर फल बेच सकते हैं." -सुनील कुमार सिंह, डीएसपी, भभुआ
"कोरोना काल के बाद पहली बार सुवरन नदी के घाट पर छठ पूजा करेंगे. परिवार में काफी उत्साह है. हमलोग घाट पर पूजा के लिए वेदी का निर्माण कर रहे हैं. छठ व्रती वेदी पर सूप रखकर पूजा करतीं हैं. " -अनिल शर्मा, स्थानीय
ये भी पढ़ें : नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा