कैमूर: जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत इसिया गांव में बुधवार देर रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि किसान खेत से घर लौट रहा था जब अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, अपने मंसूबे को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार मृतक किसान सत्येंद्र सिंह चैनपुर के इसिया गांव का रहने वाला था. सत्येंद्र बुधवार की देर रात अपने खेत में सिंचाई कर घर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने गांव के पूर्व में किसान को गोली मार दी. किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह जब गांव वालों ने किसान का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. उनका कहना था कि घर का मालिक मृतक किसान ही था जो परिवार का भरन-पोषण करता था. सरकार को तुरंत मृतक किसान के परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए और अपराधी को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि शव देखकर ऐसा लगता है कि गोली मार कर हत्या की गई है. कितनी गोली लगी है यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा और केस को डिटेक्ट करने के लिए कार्रवाई की जा रही हैं.