कैमूर: जिले के करमचट थाना अंतर्गत बहेरी के रहने वाले अशोक दुबे ने अपनी पत्नी की गोली मार हत्या कर दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक बंदूक और 6 खोखा बरामद किया गया है. अपराधी ने पूछताछ में बताया कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस उपलब्ध है. उसने दिल्ली में 10 हजार रुपये देकर लाइसेंस बनवाया था और 15 हजार में बंदूक खरीदी थी.
हत्यारे पति ने बंदूक के लाइसेंस होने का किया दावा
आपको बता दें कि गिरफ्तार पति 2005 से अबतक लगातार दिल्ली के निजी बैंक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. पुलिस से पूछताछ और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि बंदूक लोडेड है. हंसी मजाक में गोली चल गई जिससे मौके पर उसकी पत्नी की मौत हो गई. सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब हत्यारे पति ने बंदूक के लाइसेंस होने का दावा किया. उसने कहा कि यह बंदूक उसने 2003 में खरीदी थी. बंदूक और लाइसेंस दोनों दिल्ली से मात्र 25 हजार रुपये में मिला था.
पुलिस करेगी मामले की जांच
मामले की जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की है. कारणों का पता लगाया जा रहा है. अभी तक इस व्यक्ति ने पुलिस को अपना लाइसेंस नहीं दिखाया है. इसलिए अभी पुलिस बंदूक को अवैध मान रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कैमूर पुलिस की टीम को दिल्ली भेजा जाएगा और पूरी तहकीकात की जाएगी.