ETV Bharat / state

यूपी-बिहार बार्डर पर पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, ताली बजाकर बढ़ाया उत्साह - लॉकडाउन

बार्डर पर यूपी-बिहार के पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी रात-दिन अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे हैं. इस जंग में पुलिस अफसरों के साथ जवान व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है. ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सकें. इनके स्वागत में फूल बरसाए गए और ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया.

mohaniya
पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर लोगो ने बरसाया फूल
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:35 PM IST

कैमूर: यूपी-बिहार बार्डर स्थित कर्मनाशा नदी के पास कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने फुलों की बारिश कर उनका हौसला बढ़ाया है. इस दौरान पुलिस अफसरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा के लिए सरकार के नियमों को बताते हुए लोगों को घरों रहने की अपील की.

देश भर में कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले पुलिस समेत स्वास्थ्य अमले का स्वागत हो रहा है. इसी क्रम में ग्रामीणों ने बार्डर पर मोहनियां डीएसपी रघुनाथ सिंह, थानाध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार, सैयदराजा थानाध्यक्ष के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था. स्थानीय लोगों ने बॉर्डर पर इनके स्वागत में फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस अधिकारियों ने भी जनता का आभार जताया.

kaimur
हौसला अफजाई करने पहुंचे लोग

पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया हौसला अफजाई

समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू ने बताया की लॉकडाउन के दौरान पुलिस बिना किसी भेदभाव के सेवा में जुटी है. पुलिस पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी परवाह किए बिना क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है. ऐसे में हम सब का भी कुछ कर्तव्य बनता है. हौसला अफजाई करने के लिए पुष्प बर्षा करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कैमूर: यूपी-बिहार बार्डर स्थित कर्मनाशा नदी के पास कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने फुलों की बारिश कर उनका हौसला बढ़ाया है. इस दौरान पुलिस अफसरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा के लिए सरकार के नियमों को बताते हुए लोगों को घरों रहने की अपील की.

देश भर में कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले पुलिस समेत स्वास्थ्य अमले का स्वागत हो रहा है. इसी क्रम में ग्रामीणों ने बार्डर पर मोहनियां डीएसपी रघुनाथ सिंह, थानाध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार, सैयदराजा थानाध्यक्ष के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था. स्थानीय लोगों ने बॉर्डर पर इनके स्वागत में फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस अधिकारियों ने भी जनता का आभार जताया.

kaimur
हौसला अफजाई करने पहुंचे लोग

पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया हौसला अफजाई

समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू ने बताया की लॉकडाउन के दौरान पुलिस बिना किसी भेदभाव के सेवा में जुटी है. पुलिस पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी परवाह किए बिना क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है. ऐसे में हम सब का भी कुछ कर्तव्य बनता है. हौसला अफजाई करने के लिए पुष्प बर्षा करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.