कैमूर: चैनपुर प्रखंड के सिकंदरपुर पैक्स पर किसान विनायक वर्धन पांडेय ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पैक्स में धान की खरीद नहीं हो रही है. धान खरीद के लिए बना गोदाम बंद रहता है. विनायक ने आरोप लगाया है कि किसानों से धान की खरीद नहीं हो रही है. जो लोग किसान नहीं हैं उनसे फर्जी खरीद दिखाई जा रही है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा "आवेदक पैक्स का चुनाव लड़ने वाला है. इसलिए आरोप लगा रहा है. पैक्स द्वारा धान की खरीद हो रही है. 15 हजार एमटी (मीट्रिक टन) धान खरीद का लक्ष्य है. अब तक 4 हजार एमटी धान की खरीद हुई है. विनायक के आवेदन के बाद स्थल की जांच की गई थी. पता चला कि धान की खरीदारी हुई है."
गौरतलब है कि पैक्स अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सिकंदरपुर पैक्स में चुनाव होना है. अभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान की खरीद हो रही है.
यह भी पढ़ें- किसानों की मांग पर बढ़ाएंगे धान खरीद की अंतिम तिथि: कृषि मंत्री