ETV Bharat / state

कैमूर: अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता है जगदहवा डैम, लेकिन प्रशासन की ओर से नहीं है कोई सुविधा - डैम

पर्यटकों ने कहा कि यहां सुविधाओं की काफी कमी है. जिस वजह से सिर्फ आसपास के लोग ही यहां पिकनिक मनाने या घूमने आते हैं. वहीं, लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से यहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो यहां घूमने सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे.

kaimur
जगदहवा डैम
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 1:22 PM IST

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 22 किमी दूर चैनपुर प्रखंड स्थित जगदहवा डैम कैमूर पहाड़ी के गोद में बसा हुआ है. अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह डैम किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह डैम पिकनिक स्पॅाट में तब्दील नहीं हो सका. बता दें कि नपुर के कल्याणिपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग की ओर से बनवाया गया यह डैम 57 साल पुराना है.

शांति और सुकून प्रदान करता डैम
जगदहवा डैम अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह पिकनिक स्पॉट चारों ओर से पहाड़ियों की घिरा हुआ है. हरियाली, झरना, नदी और पहाड़ियों की गोद में बसा यह डैम पर्यटकों को शहर की शोर से दूर शांति और सुकून प्रदान करता है.

जगदहवा डैम करता है पर्यटकों को आर्कषित

प्रशासन की लापरवाही
प्रकृति के दीवानों और शहर की शोर से दूर सुकून के लिए जगदहवा डैम एक बेहतरीन विकल्प है. इस डैम पर लोग नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने आते हैं. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण यह डैम पिकनिक स्पॅाट में नहीं बदल सका. प्रशासन की ओर से यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. डैम के पास सिंचाई विभाग की ओर से एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है. लेकिन यह गेस्ट हाउस सिर्फ सरकारी बाबुओं के लिए ही हैं.

kaimur
पहाड़ों से घिरा है जगदहवा डैम

सुविधाओं की है काफी कमी
पर्यटकों ने कहा कि यहां सुविधाओं की काफी कमी है. जिस वजह से सिर्फ आसपास के लोग ही यहां पिकनिक मनाने या घूमने आते हैं. वहीं, लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से यहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो यहां घूमने सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे.

kaimur
जगदहवा डैम

57 साल पुराना है जगदहवा डैम
बता दें कि यह डैम चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. 57 साल पुराना यह खूबसूरत डैम जिले की गोद में बसा हुआ है. चारों तरफ पहाड़ से घिरे होने के कारण इसकी सुंदरता देखते लायक है. यह डैम चैनपुर के कल्याणिपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग की तरफ से बनवाया गया है. इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर सुविधाओं का आभाव है. लेकिन यह डैम अपनी खूबसूरती के दम पर जिले के लोगों को आकर्षित करता है. नए साल पर यहां दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने आते हैं.

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 22 किमी दूर चैनपुर प्रखंड स्थित जगदहवा डैम कैमूर पहाड़ी के गोद में बसा हुआ है. अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह डैम किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह डैम पिकनिक स्पॅाट में तब्दील नहीं हो सका. बता दें कि नपुर के कल्याणिपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग की ओर से बनवाया गया यह डैम 57 साल पुराना है.

शांति और सुकून प्रदान करता डैम
जगदहवा डैम अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह पिकनिक स्पॉट चारों ओर से पहाड़ियों की घिरा हुआ है. हरियाली, झरना, नदी और पहाड़ियों की गोद में बसा यह डैम पर्यटकों को शहर की शोर से दूर शांति और सुकून प्रदान करता है.

जगदहवा डैम करता है पर्यटकों को आर्कषित

प्रशासन की लापरवाही
प्रकृति के दीवानों और शहर की शोर से दूर सुकून के लिए जगदहवा डैम एक बेहतरीन विकल्प है. इस डैम पर लोग नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने आते हैं. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण यह डैम पिकनिक स्पॅाट में नहीं बदल सका. प्रशासन की ओर से यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. डैम के पास सिंचाई विभाग की ओर से एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है. लेकिन यह गेस्ट हाउस सिर्फ सरकारी बाबुओं के लिए ही हैं.

kaimur
पहाड़ों से घिरा है जगदहवा डैम

सुविधाओं की है काफी कमी
पर्यटकों ने कहा कि यहां सुविधाओं की काफी कमी है. जिस वजह से सिर्फ आसपास के लोग ही यहां पिकनिक मनाने या घूमने आते हैं. वहीं, लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से यहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो यहां घूमने सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे.

kaimur
जगदहवा डैम

57 साल पुराना है जगदहवा डैम
बता दें कि यह डैम चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. 57 साल पुराना यह खूबसूरत डैम जिले की गोद में बसा हुआ है. चारों तरफ पहाड़ से घिरे होने के कारण इसकी सुंदरता देखते लायक है. यह डैम चैनपुर के कल्याणिपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग की तरफ से बनवाया गया है. इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर सुविधाओं का आभाव है. लेकिन यह डैम अपनी खूबसूरती के दम पर जिले के लोगों को आकर्षित करता है. नए साल पर यहां दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने आते हैं.

Intro:कैमूर। जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 22 किमी दूर चैनपुर प्रखण्ड स्तिथ जगदहवा डैम कैमूर पहाड़ी के गोद में बसा हुआ हैं। अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करनें वाला यह पिकनिक स्पॉट चारों ओर से पहाड़ियों की घिरा हुआ हैं। हरियाली, झरना, नदी और पहाड़ियों की गोद मे बसा यह डैम पर्यटकों को शहर की शोर से दूर शांति और सुकून प्रदान करता हैं।


Body:आपकों बतादें कि न्यू ईयर ने दरवाजे पर दस्तक दे दिया हैं। ऐसे में लोग पिकनिक मनाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं। प्रकृति के दीवानों और शहर की शोर से दूर सुकून के लिए जगदहवा डैम एक बेहतरीन विकल्प हैं। नहीं बन सका पिकनिक स्पॉट हालांकि प्रकृति के गोद में बसे इस डैम पर लोग नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने जरूर आते हैं। लेकिन जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण यह डैम पिकनिक स्पॉट या पर्यटक स्थान में तब्दील नहीं हो सका। प्रशासन की तरफ से यहाँ सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं हैं। सिंचाई विभाग द्वारा यह एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया हैं। लेकिन यह गेस्ट हाउस सिर्फ सरकारी बाबुओं के लिए हैं। सुविधाओं के आभाव में नही आते लोग पिकनिक मनाने आये कुछ स्थानीय लोगों से कहां की यहां सुविधाओं की भारी कमी हैं। जिस वजह से सिर्फ आसपास के लोग की पिकनिक मनाने या घूमने आते हैं। अगर सुविधाएं दी जाए तो इस खूबसूरत डैम पर बिहार ही नहीं दूसरे राज्य से भी पर्यटक आएंगे। यह डैम चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं। प्रकृति के चाहनेवालों के लिए यह एक बेहतर विकल्प हैं। 57 साल पुराना हैं यह खूबसूरत डैम जिलें की गोद में बसा यह डैम 57 साल पुराना हैं। चारों तरफ से पहाड़ से घिरे होने के कारण उसकी सुंदरता देखते बनती हैं। यह डैम चैनपुर के कल्याणिपुर गांव के समीप कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग के द्वारा बनाई गई हैं।


Conclusion:भले ही इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर सुविधाओं का आभाव हैं बावजूद यह डैम अपनी खूबसूरती के दम पर जिले के लोगों को आकर्षित करती हैं। नए साल पर यहाँ दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने आते हैं। देखना यह होगा कि आखिरकार कब इस स्पॉट पर जिला प्रशासन की नजर जाती हैं और इसे विकसित कर पर्यटन स्थान के रूप में तब्दील किया जाता हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.