ETV Bharat / state

Kaimur News: IGIMS मेडिकल वेस्ट वाहन में बच्चों के शव होने की ग्रामीणों ने जताई आशंका, वन विभाग ने किया है जब्त - मेडिकल वेस्ट वाहन में नवजात का शव

कैमूर में वन विभाग ने कुछ दिनों पहले आईजीआईएमएस के वाहन को जंगल में मेडिकल वेस्ट फेंकते हुए पकड़ा था. आज ग्रामीणों ने वाहन से दुर्गंध आने पर उसमें नवजात के शव होने की आशंका जताई. इसके बाद वाहन की जांच (investigation of medical waste vehicle in kaimur) की गई. हालांकि जिला प्रशासन ने इसे नकारते हुए इसमें मेडिकल वेस्ट होने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:28 PM IST

कैमूर में मेडिकल वेस्ट व्हीकल की जांच

कैमूर: बिहार के कैमूर में मेडिकल वेस्ट के वाहन (medical waste vehicle in kaimur) से आ रहे दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों एतराज जताया. ग्रामीणों ने कचरे में नवजात बच्चे होने की आशंका जताई. इसे जिला प्रशासन ने नकारते हुए मेडिकल वेस्ट बताया. दरअसल, आईजीआईएमएस पटना का मेडिकल वेस्ट वाहन जंगल में कचरा फेंकने आया था. इसे 6 फरवरी को जब्त कर लिया गया था. आज ग्रामीणों में वाहन से दुर्गंध आने पर चर्चा का बाजार गर्म है. इसके बाद तत्काल भगवानपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच की और उसे मेडिकल वेस्ट बताया.

ये भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर में एंबुलेंस से मरीज नहीं शराब पहुंचाई जा रही, पुलिस ने रोहतास के चालक को किया गिरफ्तार

जंगल में मेडिकल वेस्ट फेंकने आया था आईजीएमएस का वाहनः जंगल में मेडिकल वेस्ट फेंकने आए आईजीआईएमएस पटना का वाहन तो वन विभाग ने जब्त कर लिया, लेकिन इसका चालक फरार हो गया था. इसको लेकर वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट के साथ जिला अधिकारी और सिविल सर्जन को सूचना दी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज वाहन से दुर्गंध आने की बाबत तोड़ी पंचायत के मुखिया कमलेश शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली कि वन विभाग जिस मेडिकल वेस्ट वाहन को जब्त किया है. उसमें नवजात बच्चों का शव है. इसके बाद थाना प्रभारी को बुलाकर मेडिकल वेस्ट की जांच की. इसमें डिलिवरी का कचरा के साथ मरे हुए बच्चे का शव, कपड़े सहित अन्य समान थे.

" वन विभाग ने जिस मेडिकल वेस्ट भरे वाहन को जब्त किया है. उसमें नवजात बच्चों का शव है. इसके बाद थाना प्रभारी को बुलाकर मेडिकल वेस्ट की जांच की. इसमें डिलिवरी का कचरा के साथ मरे हुए बच्चे का शव, कपड़े सहित अन्य समान थे"-कमलेश शर्मा, मुखिया, तोड़ी पंचायत

6 फरवरी को वाहन किया गया था जब्त: वहीं इस घटना के बाबत कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि 6 फरवरी को जंगल में मेडिकल वेस्ट वाहन कचरा फेंक रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए, वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई. वाहन चालक तो फरार हो गया, पर वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. तत्काल जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी गई. अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. आज वाहन से दुर्गंध आने पर दवा का छिड़काव किया गया. जंगल में महामारी फैलने को रोकने के लिए मेडिकल वेस्ट वाहन पर कार्रवाई की जा रही है.

"6 फरवरी को जंगल में मेडिकल वेस्ट वाहन कचरा फेंक रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए, वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई. वाहन चालक तो फरार हो गया, पर वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. तत्काल जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी गई. अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. आज वाहन से दुर्गंध आने पर दवा का छिड़काव किया गया"-चंचल प्रकाशम, डीएफओ, कैमूर

" मेडिकल वेस्ट को कहीं भी फेंकना गैर कानूनी है. मेडिकल वेस्ट को पटना आईजीआईएमएस से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. वहां से गाड़ी आती है और कचरे को उठाकर आईजीएमएस ले जाती है. कचरे में शव मिलने की मुझे कोई जानकारी नहीं है और मेडिकल वेस्ट को तो आईजीएमएस को ही उठाकर ले जाना है. अब यह तो जांच का विषय है" - डॉ. आरके चौधरी, प्रभारी सिविल सर्जन कैमूर

कैमूर में मेडिकल वेस्ट व्हीकल की जांच

कैमूर: बिहार के कैमूर में मेडिकल वेस्ट के वाहन (medical waste vehicle in kaimur) से आ रहे दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों एतराज जताया. ग्रामीणों ने कचरे में नवजात बच्चे होने की आशंका जताई. इसे जिला प्रशासन ने नकारते हुए मेडिकल वेस्ट बताया. दरअसल, आईजीआईएमएस पटना का मेडिकल वेस्ट वाहन जंगल में कचरा फेंकने आया था. इसे 6 फरवरी को जब्त कर लिया गया था. आज ग्रामीणों में वाहन से दुर्गंध आने पर चर्चा का बाजार गर्म है. इसके बाद तत्काल भगवानपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच की और उसे मेडिकल वेस्ट बताया.

ये भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर में एंबुलेंस से मरीज नहीं शराब पहुंचाई जा रही, पुलिस ने रोहतास के चालक को किया गिरफ्तार

जंगल में मेडिकल वेस्ट फेंकने आया था आईजीएमएस का वाहनः जंगल में मेडिकल वेस्ट फेंकने आए आईजीआईएमएस पटना का वाहन तो वन विभाग ने जब्त कर लिया, लेकिन इसका चालक फरार हो गया था. इसको लेकर वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट के साथ जिला अधिकारी और सिविल सर्जन को सूचना दी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज वाहन से दुर्गंध आने की बाबत तोड़ी पंचायत के मुखिया कमलेश शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली कि वन विभाग जिस मेडिकल वेस्ट वाहन को जब्त किया है. उसमें नवजात बच्चों का शव है. इसके बाद थाना प्रभारी को बुलाकर मेडिकल वेस्ट की जांच की. इसमें डिलिवरी का कचरा के साथ मरे हुए बच्चे का शव, कपड़े सहित अन्य समान थे.

" वन विभाग ने जिस मेडिकल वेस्ट भरे वाहन को जब्त किया है. उसमें नवजात बच्चों का शव है. इसके बाद थाना प्रभारी को बुलाकर मेडिकल वेस्ट की जांच की. इसमें डिलिवरी का कचरा के साथ मरे हुए बच्चे का शव, कपड़े सहित अन्य समान थे"-कमलेश शर्मा, मुखिया, तोड़ी पंचायत

6 फरवरी को वाहन किया गया था जब्त: वहीं इस घटना के बाबत कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि 6 फरवरी को जंगल में मेडिकल वेस्ट वाहन कचरा फेंक रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए, वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई. वाहन चालक तो फरार हो गया, पर वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. तत्काल जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी गई. अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. आज वाहन से दुर्गंध आने पर दवा का छिड़काव किया गया. जंगल में महामारी फैलने को रोकने के लिए मेडिकल वेस्ट वाहन पर कार्रवाई की जा रही है.

"6 फरवरी को जंगल में मेडिकल वेस्ट वाहन कचरा फेंक रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए, वाहन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई. वाहन चालक तो फरार हो गया, पर वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. तत्काल जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी गई. अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. आज वाहन से दुर्गंध आने पर दवा का छिड़काव किया गया"-चंचल प्रकाशम, डीएफओ, कैमूर

" मेडिकल वेस्ट को कहीं भी फेंकना गैर कानूनी है. मेडिकल वेस्ट को पटना आईजीआईएमएस से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. वहां से गाड़ी आती है और कचरे को उठाकर आईजीएमएस ले जाती है. कचरे में शव मिलने की मुझे कोई जानकारी नहीं है और मेडिकल वेस्ट को तो आईजीएमएस को ही उठाकर ले जाना है. अब यह तो जांच का विषय है" - डॉ. आरके चौधरी, प्रभारी सिविल सर्जन कैमूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.