कैमूर(भभुआ): कैमूर में पुलिस ने अंतरजिला चोरों (Inter District Thief) को गिरफ्तार किया है. 3 अंतरजिला चोरों को भभुआ पुलिस (Bhabua Police) ने 4 बाइक के साथ धर दबोचा है. ये चोर बहुत दिनों से मोटरसाइकिल चोरी का काम करते थे. बताया जा रहा है कि चोर कई जिलों में कई स्थानों से मोटरसाइकिल चुरा कर बेचने का काम लंबे समय से कर रहे थे. चोरी की वारदातों के बाद कई चालक द्वारा थाने में आवेदन भी दी गई थी.
यह भी पढ़ें- सुपौल: अंतरजिला चोर गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार, दो लग्जरी वाहन सहित चोरी का सामान बरामद
वहीं भभुआ पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए गुप्त सूचना एवं अनुसंधान के तहत तीन अंतर जिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से सोनहन थाना क्षेत्र के बरहौली गांव निवासी छांगुर खरवार के पुत्र कृष्णा खरवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जो मोटरसाइकिल चोर का मुख्य सरगना बताया जा रहा है.
वहीं कृष्णा खरवार के बयान पर ही 2 और लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें से कुदरा थाना क्षेत्र के साहीसराय पुसौली निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र प्रेमचंद दिवाकर उर्फ बंटी सिंह बताया गया. वहीं दूसरा सोनहन गांव निवासी ईश्वर यादव के पुत्र सोनू कुमार उर्फ भोला बताया जा रहा है.
कृष्णा खरवार द्वारा प्रेमचंद दिवाकर को 3000 रुपए में एक बाइक बेची गई थी. वहीं सोनू कुमार को भी अपाची बाइक 3000 रुपए में बेची गई थी. पुलिस ने दोनों के घर से बाइक बरामद की है. आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि लाल रंग की अपाची विक्की पटेल, चंदन कुमार जो खलासपुर के बताए गए हैं और बरहौली गांव निवासी विवेक कुमार के द्वारा चोरी की गई थी.
वही थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि पहली बाइक 6 नवंबर को भभुआ नगर परिषद से, दूसरी 8 नवंबर को वार्ड नंबर 18 के गली से और तीसरी 9 नवंबर को सासाराम के गौरव श्री मोहल्ला कचहरी के पास से चोरी की गई थी.
इस अनुसंधान टीम में एसआई राजीव रंजन सिंह, विनय कुमार, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, दीपक कुमार एवं प्रशिक्षण सब इंस्पेक्टर इरफान राजा, उदय कुमार, प्रभात कुमार, चंदन कुमार शामिल थे. पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दरभंगाः अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- किशनगंज: पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार