कैमूर,(भभुआ): कैमूर के भभुआ मोहनियां पथ स्थित नव निर्मित मंडलकारा का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण निर्माणाधीन मंडलकारा के निर्देशक प्रशासनिक सुरक्षा कारा विभाग नीरज कुमार झा ने किया. उन्होंने कहा कि सभी कमियों को दूर करने के बाद जल्द किया जायेगा.
कैमूर में मंडलकारा का निरीक्षण: निर्देशक प्रशासनिक सुरक्षा गृह कारा विभाग के नीरज कुमार झा ने निरीक्षण करने के बाद बताया कि पुराने मंडलकारा से नए मंडलकारा में बंदियों को शिफ्ट किए जाने से पहले सुरक्षा मानकों को परखा जा रहा है. नए मंडलकारा में पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई व्यवस्था सहित कई अन्य कर्मियों को पाया गया है जो कि अभी तक रह गया है. जिसे एक सप्ताह में पानी सहित अन्य कमियों को भी दूर कर ली जाएगी.
मंडल कारा की सारी तैयारी पूरी: उन्होंने कहा कि मंडल कारा को शुरू करने की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सरकार स्तर पर निर्णय लेने वाली है कि नवनिर्मित मंडल कारा भभुआ कैमूर का उद्घाटन कब होगा और कब इसे शुरू किया जाएगा. आपको बता दे कि इस मंडल कारा को बनाने का कार्य 2011 में शुरू हुआ था. जिसे 2013 में ही पूर्ण किया जाना था लेकिन अवधि के 12 साल गुजारने के बाद भी अब तक मंडल कारा शुरू नहीं हो सका है.
निर्माण में लग गये 12 साल : नए मंडल कारा में रुक-रुक कर कार्य कराए जाने के चलते यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इसके बाद इसकी अवधि भी बढ़ती चली गई और बनते बनते 12 साल गुजर गए, लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया जा सका. अब देखना यह होगा कि कब तक इस कैमूर भभुआ के नवनिर्मित मंडल कारा को सरकार कब शुरुआत करने का काम करती है.
"निर्माणाधीन मंडलकारा शुरू करने की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सरकार स्तर पर निर्णय लेने वाली है कि नवनिर्मित मंडल कारा भभुआ कैमूर का उद्घाटन कब होगा और कब इसे शुरू किया जाएगा." -नीरज कुमार झा, निर्देशक प्रशासनिक सुरक्षा गृह कारा विभाग
ये भी पढ़ें
कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र शर्मा, SC-ST थाने का किया निरीक्षण
कैमूर: DM और SP ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, कहा- बाहर घूमने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई