कैमूर: गुड पुलिसिंग का दावा करने वाली बिहार पुलिस के एक दारोगा को अपनी करतूतों के लिए पूरे गांव के सामने एक युवक से माफी मांगनी पड़ी. ये मामला कैमूर जिले के भगवानपुर थाना में पदस्थ दरोगा केके सिंह (Bhagwanpur police Inspector Beats Innocent Youth) से जुड़ा है. जिन्होंने एक युवक को लाठी से पीट डाला. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बाइक चालक को रास्ता पूछने पर बता दिया. जब इसकी खबर पीड़ित युवक के गांववालों को मिली तो सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच गए और पुलिस जिप्सी को घेर लिया.
यह भी पढ़ें: नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
वाहन चालक के भाग जाने से दरोगा नाराज: दरअसल, भगवानपुर थाना की पुलिस मुंडेश्वरी गेट स्थित मातर गाँव पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सड़क किनारे मातर गाँव के युवक नगीना बिंद जा रहा था. तभी एक बाइक सवार पुलिस से बचने के लिए नगीना बिंद से रास्ते पूछ लिया. इसी बात को लेकर दारोगा केके सिंह गुस्से में तमतमा गए और युवक की पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना जब पीड़ित युवक के गाँव वालों को पता चला तो वे लाठी-डंडे के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां मौजूद पुलिस वालों को घेर लिया.
दोरागा ने मांगी गांववालों के सामने माफी: लोगों पुलिस पीटने के लिए उतावले होने लगे. स्थिति का अंदाजा लगा दरोगा ने सूझबूझ दिखाते हुए माफी मांगने लगे. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. बता दें कि एक महीने में यह तीसरी घटना है, जब कैमूर पुलिस ने किसी बेकसूर की पिटाई कर दी. पहली घटना दुर्गवाती थाना का है, जहां साईकल चोरी के आरोप में पुलिस तीन दिन तक एक युवक की थाने में पिटाई की. दूसरी घटना भभुआ महिला थाने में घटी, जब पुलिस की सूचना पर दम्पति थाने पहुँचा तो थानाध्यक्ष द्वारा पिटाई की गई.
"मैं सड़क से जा रहा था, तभी एक बाइक चालक ने रास्ता पूछा और मैंने उसे बता दिया. इस बात को लेकर दरोगा ने मेरी पिटाई कर दी" - नगीना बिंद, पीड़ित युवक