कैमूर: जिले के भभुआ सदर थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आक्रोशित भीड़ द्वारा एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर बेहरहमी से पीटा जा रहा है. साथ ही वीडियो में एक व्यक्ति आक्रोशित भीड़ से युवक को बचाने की पूरी कोशिश करते हुए भी नजर आता है.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा पीटा जा रहा युवक दुघरा गांव निवासी साधु बिंद है. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब पांच दिन पहले पीड़ित युवक साधु बिंद के चाचा के लड़के सुरेंद्र बिंद का चौथी गांव के कुछ युवकों के साथ मारपीट हुआ था. इसके बाद सुरेंद्र बिंद ने अपने दोस्तों को लेकर चौथी गांव जाकर मारपीट करने वालों युवकों की पिटाई कर दी.
पिटाई का वीडियो वायरल
वहीं, इसी मारपीट की रंजिश में चौथी के कुछ युवक शुक्रवार की सुबह शादी के सामान की खरीदारी करने आए सुरेंद्र के भाई सत्येंद्र बिंद और साधु बिंद की पिटाई करने लगे. जिसमें सत्येंद्र बिंद घटनास्थल से भाग निकला और आक्रोशित भीड़ साधु बिंद की पिटाई करने लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बंदूक के साथ एक गिरफ्तार
गौरतलब है कि मामला यहीं नहीं थमा पिटाई की घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग भी हुई. वहीं, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक व्यक्ति विरेंद्र बिंद को 2 बंदूकों समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.