कैमूर(भभुआ): भभुआ थाना पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर शहर के वार्ड नं-13 के एक घर में छापेमारी की. पुलिस ने यहां से 59 बोतल शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस को देख धंधेबाज फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे
जानकारी के अनुसार, फरार तस्कर की पहचान वार्ड नंबर-13 निवासी रामाशिष चौरसिया के रुप में हुई है. एसआई रणबीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड 13 में घर में रखकर शराब बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर पर छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान धंधेबाज फरार होने में सफल रहा.
फिलहाल, पुलिस धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही ये भी पता लगाने में जुटी है कि फरार धंधेबाज शराब कहां से लाता था.