कैमूर-(भभुआ): कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रकों से लूटने वाले गैंग का खुलासा (Highway robbers arrested by Kaimur police) किया है. बेउर जेल से बेल पर कैमूर के हाइवे पर ट्रकों से लूटपाट करता था. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठनी में 17 दिसंबर को कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली पेट्रोल पम्प के पास एनएच 2 पर हथियार के बल पर ट्रक को रोक कर 1.30 लाख रुपये लूट लिए साथ ही 12 हजार रुपया पे फोन पर ट्रांसफर कराया गया. पीड़ित ड्राइवर ने एफआईआर दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें : कैमूर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 28 पशु कंटेनर से बरामद, चालक गिरफ्तार
लखनऊ के एक होटल में मिला अपराधियों का लोकेशन : एसपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कुदरा थाना में एफआईआर के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एक टीम गठित की गई. टीम में मोहनियां डीएसपी के नेतृत्व में मोहनियां थानाध्यक्ष और कुदरा थानाध्यक्ष ने अनुसंधान किया. आरोपियों का लोकेशन यूपी के लखनऊ के होटल मिला. जिसमें कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. घटना का तार पश्चिम बंगाल अलीपुर से जुड़ा है.
"यूपी के लखनऊ के होटल से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 25 मोबाइल, लूट के 10.5 हजार रुपया, एक कट्टा, दो कारतूस बरामद किया गया. आरोपियों में एक बंगाल का निवासी है. जिसमें मोबाइल पर ड्राइवर से 12 हजार रुपया ट्रांसफर किया गया था. दो आरोपी ऐसे है जो हाल में मर्डर केस में पटना बेऊर जेल से छूटे हैं." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर
पुलिस कर रही है पूछताछ: पुलिस एनएच 2 पर लगातार हो रहे लूट की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. इसमें कई लोग ऐसे है जो फिहलाल में मर्डर केस मामले में पटना बेउर जेल से बेल पर छूटे थे और फिर लूट की घटना का अंजाम देते थे.