ETV Bharat / state

कैमूर: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, दिव्यांग की मौत - कैमूर समाचार

जिले में भूमि विवाद के मामले में एक दिव्यांग की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई में जुटेगी.

handicapped youth died due to land dispute
भूमि विवाद में एक दिव्यांग की मौत
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:01 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिवान के पास भूमि विवाद को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया. इस घटना में एक दिव्यांग की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है.


दिव्यांग की मौत
इस आवेदन में मदुरना गांव के निवासी रामधीन शर्मा ने बताया कि दिव्यांग के पिता किसी कार्य से भभुआ गए हुए थे. इस बीच ग्राम मदुरना के निवासी रामनयन सिंह 8-10 लोगों के साथ आए और दिव्यांग विश्वकर्मा शर्मा को गाली-गलौज देकर धक्का-मुक्की करने लगे. वहीं धक्का-मुक्की करने के दौरान विश्वकर्मा नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी रामनयन सिंह इसके पहले भी घर आकर मारपीट कर चुके है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर एएसआई गजेंद्र सिंह को भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिवान के पास भूमि विवाद को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया. इस घटना में एक दिव्यांग की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है.


दिव्यांग की मौत
इस आवेदन में मदुरना गांव के निवासी रामधीन शर्मा ने बताया कि दिव्यांग के पिता किसी कार्य से भभुआ गए हुए थे. इस बीच ग्राम मदुरना के निवासी रामनयन सिंह 8-10 लोगों के साथ आए और दिव्यांग विश्वकर्मा शर्मा को गाली-गलौज देकर धक्का-मुक्की करने लगे. वहीं धक्का-मुक्की करने के दौरान विश्वकर्मा नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी रामनयन सिंह इसके पहले भी घर आकर मारपीट कर चुके है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर एएसआई गजेंद्र सिंह को भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.