कैमूर(भभुआ):- श्रीकृष्ण गोशाला के तत्वाधान में भव्य गोपाष्टमी आयोजन किया गया. गोपाष्टमी का आयोजन भभुआ के पूर्व पुराने बस स्टैंड के पास किया गया. इस अवसर पर जिले के आलाअधिकारी समेत तमाम राजनैतिक दल के बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित हुए.
इस अवसर पर एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का एक अलग स्थान है. इसके साथ ही गाय हिंदु समाज के लिए पूज्यनीय है.
वहीं, भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि वर्षो पहले गौशाला के लिए जमीन अनुदान में दिया गया था. लेकिन अब तक गौशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. जबकि पशु पालन विभाग को इसके के लिए पत्र लिखा गया है. पशु पालन विभाग से निबंधन आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.