कैमूर: जिले के मदुरना में एक छात्रा की सांप के काटने से मौत हो गई. मृतका की पहचान ग्राम मदुरना निवासी तूफानी राम की 17 वर्षीय पुत्री परमशीला कुमारी के रूप में हुई है. जो इस साल ही इंटर के परीक्षा में उत्तीर्ण हुई थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मदुरना मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
ये भी पढ़ें- बांका: बांस काटने गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में मौत
"मदुरना निवासी तूफानी राम अत्यंत गरीब परिवार से हैं. बुधवार की रात तूफानी राम अपने परिवार के साथ ही जमीन पर बिछावन बिछाकर सोए हुए थे. रात के पहर गेहूंवन सांप ने परमशीला कुमारी को डंस लिया. सांप डसने पर जब इनकी पुत्री चिल्लाने लगी तो सभी लोग जागे. रोशनी करने पर घर में से बाहर की तरफ सांप निकलता हुआ लोगों ने देखा. जिसके बाद तत्काल लोग सर्पदंश से पीड़ित परमशीला कुमारी को झाड़-फूंक करवाने के लिए गाजीपुर ले जाने लगे. लेकिन गाजीपुर पहुंचने के पहले ही परमशीला कुमारी की मौत हो गई."- प्रभु नारायण सिंह, मुखिया
भ्रम और जागरूकता का अभाव
बता दें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अति पिछड़ा इलाका है. आज भी इस क्षेत्र में लोगों के अंदर कई तरह के भ्रम और जागरूकता का अभाव है. जिसका जीता जागता उदाहरण सर्पदंश से 17 वर्षीय छात्रा परमशीला कुमारी की मौत झाड़-फूंक के लिए ले जाने के दौरान हो गई. उक्त छात्रा का अगर ससमय इलाज करवाया जाता तो छात्रा की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन इस अंधविश्वास ने छात्रा की जान ले ली.