कैमूर : बिहार के कैमूर के गऊवां गांव में एक बच्ची पार्वती (6 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही पश्चिम पोखरा पर नहा रही थी तभी वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. दूसरे बच्चे जब नहा रहे थे तब उनका पैर पानी में डूबी बच्ची पर पड़ा तो उसे बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- Patna News: गांधी घाट पर गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला
कैमूर में डूबने से मौत : बच्ची के डूबने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन वो मर चुकी थी थी, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक पहले भी बच्ची का भाई भी तालाब में डूबकर मर चुका है. आज उसकी बहन भी डूबकर मर गई.
भाई की भी हो चुकी है डूबकर मौत : बच्ची के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा है. इस मामले में सोनहन थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला डूबने से मौत का लगता है.
शव बरामद : इस हादसे को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग बच्ची के बड़े भाई को लेकर भी चर्चा कर रहे थे कि ऐसे ही हादसे में उसका भाई भी डूबकर मर गया. इस बार बच्ची के साथ ऐसी अनहोनी हुई है. सवाल इस बात का भी है कि बच्ची जब डूब रही थी तब परिजनों की नजर क्यों नहीं पड़ी?