ETV Bharat / state

कचरा और जलजमाव से कैमूर शहर बना नर्क, लोगों को सता रहा डेंगू फैलने का डर - कैमूर लेटेस्ट न्यूज

कैमूर में डेंगू का एक भी मरीज (No Dengue Patient In Kaimur) नहीं मिला है. लेकिन लोगों को शहर में फैला कचरा और जल जमाव से बीमारी फैलने का डर सताने लगा हैं. लोगों की मांग है कि शहर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. पढ़ें पूरी खबर....

कैमूर शहर में लगा कचरा का अंबार
कैमूर शहर में लगा कचरा का अंबार
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:11 PM IST

कैमूर(भभुआ): मौसम बदलते ही डेंगू फैलने लगता है. बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. राज्यभर में लगभग 400 से अधिक लोग डेंगू के शिकार (Dengue Spreading In Bihar) हो चुके हैं. डेंगू फैलने का मुख्य कारण कचरा और जलजमाव है. अभी तक कैमूर में डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन शहर में फैली गंदगी और जलजमाव बीमारियों को दावत दे रही है. हालांकि, भभुआ नगर परिषद का दावा है कि शहर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में दिखने लगा डेंगू का प्रकोप, जानिए इस रोग के पांच प्रमुख कारण

कूड़ा और जलजमाव से शहर बना नर्क: शहर में कूड़ा और जलजमाव से स्थिति दयनीय है. अगर यही हाल रहा तो शहर में भी डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो जाएंगे. जगह-जगह कूड़ा और जलजमाव से शहर नर्क बना हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका ब्लीचिंग या फॉगिंग नहीं करता. कई बार इसको लेकर नगरपालिका के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वे हमारी शिकायत नहीं सुनते.


"हमलोग 25 वार्ड में साफ-सफाई करवाते हैं. यदि कही पर जलजमाव की स्थिति है भी तो उसे हम लोग साफ करवा देते हैं. हमारे पास चार फॉगिंग मशीन है, जिससे हम लोग शहर में छिड़काव कराते हैं. जहां भी जल जमाव या गंदगी हो, उसकी जानकारी मिलने पर सफाई करवा दिया जाता है" -दिनेश यादव लाल, पदाधिकारी, भभुआ नगर परिषद

नालों और कुंडों की सफाई की मांग: स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी नगर पार्षद को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. नालों का पानी घरों में घुस रहा है. बारिश का पानी भरने से छोटे-छोटे बने कुंड का भी सफाई नहीं की जाती. लोगों का अब डेंगू फैलने का डर सताने लगा है. उनकी मांग है कि नालों और कुंडों की साफ-सफाई की जाए.


कैमूर(भभुआ): मौसम बदलते ही डेंगू फैलने लगता है. बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. राज्यभर में लगभग 400 से अधिक लोग डेंगू के शिकार (Dengue Spreading In Bihar) हो चुके हैं. डेंगू फैलने का मुख्य कारण कचरा और जलजमाव है. अभी तक कैमूर में डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन शहर में फैली गंदगी और जलजमाव बीमारियों को दावत दे रही है. हालांकि, भभुआ नगर परिषद का दावा है कि शहर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में दिखने लगा डेंगू का प्रकोप, जानिए इस रोग के पांच प्रमुख कारण

कूड़ा और जलजमाव से शहर बना नर्क: शहर में कूड़ा और जलजमाव से स्थिति दयनीय है. अगर यही हाल रहा तो शहर में भी डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो जाएंगे. जगह-जगह कूड़ा और जलजमाव से शहर नर्क बना हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका ब्लीचिंग या फॉगिंग नहीं करता. कई बार इसको लेकर नगरपालिका के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन वे हमारी शिकायत नहीं सुनते.


"हमलोग 25 वार्ड में साफ-सफाई करवाते हैं. यदि कही पर जलजमाव की स्थिति है भी तो उसे हम लोग साफ करवा देते हैं. हमारे पास चार फॉगिंग मशीन है, जिससे हम लोग शहर में छिड़काव कराते हैं. जहां भी जल जमाव या गंदगी हो, उसकी जानकारी मिलने पर सफाई करवा दिया जाता है" -दिनेश यादव लाल, पदाधिकारी, भभुआ नगर परिषद

नालों और कुंडों की सफाई की मांग: स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी नगर पार्षद को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. नालों का पानी घरों में घुस रहा है. बारिश का पानी भरने से छोटे-छोटे बने कुंड का भी सफाई नहीं की जाती. लोगों का अब डेंगू फैलने का डर सताने लगा है. उनकी मांग है कि नालों और कुंडों की साफ-सफाई की जाए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.