कैमूर: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रमजान के कारण फलों की मांग बढ़ी है. आपूर्ति कम होने के कारण फलों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण सेब, संतरा, अनार सहित तमाम फल आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं.
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फलों की खरीद
दरअसल कोरोना महामारी के कारण लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फलों की खरीदारी कर रहे हैं. रमजान में भी रोजा रखने वाले फलों की खरीदारी कर रहे हैं. जिसके कारण फलों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
संतरे की आपूर्ति कम
दुकानदारों ने बताया कि नागपुर से आने वाले संतरे की आपूर्ति कम है. जिससे संतरे के दाम में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना संक्रमण के कारण संतरे की अधिक डिमांड है. रमजान के चलते फलों के भाव में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना के 15 अस्पतालों में त्राहिमाम, एक से तीन घंटे का बचा ऑक्सीजन
फलों के दाम में गिरावट आने की उम्मीद नहीं
दुकानदारों का कहना है कि बड़े व्यापारियों की ओर से जिस मूल्य पर फल मिल रहे हैं. उसी के आधार पर फुटकर व्यापारी फल बेच रहे हैं. अभी फलों के दाम में गिरावट आने का कोई उम्मीद भी नहीं है.