कैमूर: लॉकडाउन के दौरान बिहार से यूपी की ओर ले जा रहे ओवर लोडेड ट्रक सहित 4 माफियाओं को कुदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 50 हजार नगद रुपये और दो मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पूरे देश मे लॉकडाउन है. इसके बावजूद माफिया मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
अलर्ट मोड में प्रशासन
एसपी ने बताया कि प्रशासन अलर्ट मोड में है. लॉक डाउन होने के बावजूद एनएच 2 पर माफिया के खिलाफ कैमूर पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
टोल प्लाजा बंद होने से माफिया सक्रिय
टोल प्लाजा को लॉक डाउन में बंद कर दिया गया है. ऐसे में माफिया के लिए बालू की ढुलाई काफी आसान हो गई है. जिसको देखते हुए माफिया सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कैमूर पुलिस को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है