कैमूर: जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 37 पहुंच गई है. जबकि, 1511 लोगों की हुई जांच में 66 लोग नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते 24 घंटे के अंदर जिले में चार संक्रमित लोगों की मौत कोरोना से हुई है. अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3269 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 2557 हो गई है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडेय- बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन
जिले में राहत भरी बात ये है कि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी ठीक है. पिछले 24 घंटों में 85 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं. जिले में रिकवरी की दर अब भी 78.22 प्रतिशत है. अब तक 5 लाख 66 हजार 168 लोगों का सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है. जबकि अभी जिले में 707 मरीज एक्टिव हैं. इसमें 596 लोग होम, 70 भभुआ, 25 मोहनियां, 6 रीना देवी मेमोरियल अस्पताल और 6 गंभीर मरीजों को पटना रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 13,089 नए मामले, 89 लोगों ने गंवाई जान
अब तक कुल 1 लाख 5 हजार 484 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 4, भभुआ में 310, भगवानपुर में 43, चैनपुर में 84, चांद में 30, दुर्गावती में 36, कुदरा में 30, मोहनियां में 53, नुआंव में 7, रामगढ़ में 52 और रामपुर में 19 एक्टिव मामले हैं.