कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में नवागत एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत चल रही छापेमारी के दौरान चार एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम के जनता दरबार में घूसखोर अधिकारियों की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी
4 माफिया गिरफ्तार
गिरफ्तार एंट्री माफियाओं में अभिषेक पांडे पिता इंद्रजीत पांडे, रजत जयसवाल पिता प्रदीप जयसवाल शामिल हैं. दोनों ग्राम नौबतपुर, थाना सैयदराजा, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. और दो उपेंद्र यादव और उमेश बिंद थाना दुर्गावती, जिला कैमूर के निवासी हैं.
कई सामानों की बरामदगी
गिरफ्तार एंट्री माफियाओं के पास से पुलिस ने एक क्रेटा कार, एक मोटरसाइकिल, चार पीस मोबाइल और 57 हजार 400 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. छापेमारी के तहत शराब कारोबारी सहित वारंटियों एवं अपराधियों की धरपकड़ जारी है. इसी दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है. ये लोग ओवरलोडिंग ट्रकों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कराते थे. गिरफ्तार चारों एंट्री माफियाओं को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि जब्त किए गए ट्रकों की विस्तृत जानकारी परिवहन विभाग को दी गई है ताकि उसके ऊपर जुर्माना लगाया जा सके.