कैमूर: चैनपुर प्रखंड में ग्राम बड़ी तकिया के पास स्थित चरवाहा विद्यालय मैदान में सदा शाह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चैनपुर बनाम नौघरा के बीच खेला गया. उक्त मैच में नौघरा की टीम ने चैनपुर कस्बा की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
मैच का आयोजन बुधवार को प्रारंभ हुआ था. प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला बड़ी तकिया एवं चैनपुर कस्बा के बीच खेला गया. जिसमें कस्बा के द्वारा बड़ी तकिया को शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली गई थी. वहीं गुरुवार को हुए सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में नौघरा की टीम ने वियूर की टीम को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी.
ये भी पढ़ें- कैमूर: बस स्टैंड में हो रही कोरोना की जांच, 80 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौघरा बनाम चैनपुर कस्बा के बीच रहा. मैच की कुल निर्धारित अवधि 90 मिनट रही. मैच के प्रथम हाफ में दोनों टीमों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए किसी भी टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया. सेकंड हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नौघरा की टीम ने तीन गोल करके अपनी बढ़त बना ली.