कैमूर (भभुआ): लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने गरीबों के लिए एक नेक पहल की है. इस भीषण परिस्थिति में कोई व्यक्ति भूखा न रहें, इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने रैन बसेरा, भभुआ और शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय, मोहनीया में गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है. बता दें कि यह भोजन मुफ्त में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: DM ने सामुदायिक रसोई में खाना खाकर किया भोजन के गुणवत्ता की जांच
गरीबों को खिलाया जा रहा खाना
नवदीप शुक्ला के निर्देश पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, भभुआ एसडीओ, मोहनीया सीओ समेत अन्य पदाधिकारी इस कार्य की लगातार निगरानी और अनुश्रवण कर रहे हैं. इस संबंध में समाज में भी जागरूकता का प्रचार किया जा रहा है. इस महामारी की वजह से रोजी-रोजगार भी बंद हो गया है. आर्थिक विपन्नता की स्थिति से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे लोगों को सामुदायिक किचन में मुफ्त में दोनों समय का भोजन कराया जा रहा है. भोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल और सफाई का पूर्णतः पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चनपटिया: लॉकडाउन में सामुदायिक किचन से गरीबों को मिल रहा है भोजन
सफाई का रखा जा रहा ध्यान
लोगों को चौकी अथवा कुर्सी-टेबल पर बैठाकर खाना परोसा जा रहा है. वहीं रसोईया मास्क लगाकर ही खाना खिला रहे हैं. अनुश्रवण करने वाले सभी पदाधिकारीगण का आम जनता जनप्रतिनिधि से भी अपील है कि ऐसे लाचार लोगों को सामुदायिक किचन व्यवस्था से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें.
एक हजार से अधिक लोगों को खिलाया गया खाना
भभुआ एसडीएम जन्मेंजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम महामारी को देखते हुए चलाया जा रहा है. जिससे ताकि कोई भी गरीब असहाय परिवार भूखा न रहे. सभी को भोजन मिले. जिसमें भभुआ के रैन बसेरा 5 मई से लेकर 11 मई तक रात-दिन मिलाकर 213 लोगों को भोजन कराया गया है. वहीं मोहनिया के दो पाली में दिन-रात मिलाकर 816 लोगों को खाना खिलाया गया है. अब तक कुल 1029 लोगों ने खाना खिलाया जा चुका है.