कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में मत्स्य विभाग के अधिकारियों थाई मांगुर मछली से भरे एक ट्रक को जब्त किया. दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिडखिली टोल प्लाजा के समीप से मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से भरा एक ट्रक को जब्त कर लिया (8 Tonnes Thai Mangur Fish Seized).
ये भी पढ़ें- Kaimur Fish Loot: प्रतिबंधित मछली की लूट, मुंह देखती रही पुलिस, बोरा-झोला भरकर 'कैंसर' ले गए लोग, देखें VIDEO
ताई मांगुर मछली लदा ट्रक जब्त: मत्स्य विभाग ने जब्त की गई मछली को मरहियां के पास ले जाकर गड्ढा खोदकर जमींदोज कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की बंगाल से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड कर जीटी रोड से होकर हरियाणा भेजा जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: सूचना मिलते ही जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी दुर्गावती पुलिस के साथ डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप पहुंच कर घेराबंदी कर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय रंजन गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है. जिसमे करीब 7 से 8 तन थाई मांगुर मछली लदा है.
ट्रक चालक मौके से फरार: जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस बल की तैनाती देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जब्त किए गए मछली को गड्ढा खोदकर जमींदोज कर दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि थाई मांगुर मछली पूरे भारत में प्रतिबंधित है. क्योंकि यह एक ऐसा प्रजाति का मछली होता है जो अपने प्रजाति के मछलियों को छोड़कर कर दूसरे प्रजाति के मछलियों को खा जाता है और इसको खाने से शरीर में कई तरह के रोग भी उतपन्न होता है. इसलिए यह प्रतिबंधित है.