कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डींहा गांव में शुक्रवार को एक झोपड़ी में आग लगने के कारण उस झोपड़ी से सटे एक अन्य व्यक्ति की झोपड़ी भी जलकर राख हो गई. आग लगने से उक्त झोपड़ी के अंदर सोए एक वृद्ध दिव्यांग जलकर जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें- कैमूर: कुलहड़िया में ट्रक ने राह चलते युवक को कुचला, मौके पर मौत
झोपड़ी के अंदर रखे मोटरसाइकिल सहित नकदी व दैनिक उपयोग के अन्य सामान भी जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक शिवमूरत पासवान के घर में आग लगी. आग क्यों लगी इसका पता नहीं चला है. जिस वक्त घर में आग लगी शिवमूरत पासवान (जो पैरालाइसिस के कारण दिव्यांग हैं) घर में खाट पर सोए हुए थे.
आग झोपड़ी में फैलने लगी तो शिवमुरत पासवान ने शोर मचाया. उनकी आवाज सुनकर और आग की लपटें उठते देख लोगों ने किसी तरह शिवमूरत पासवान को घर से बाहर निकाला. चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलती है तो जांच कराकर सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा.