कैमूर: 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसको लेकर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. मानव श्रृंखला में प्रति किलोमीटर पर पुलिस और मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. मानव श्रृंखला के नोडल अधिकारी विनोद आनंद नें बताया कि प्रति किलोमीटर को 10 भागों में डिवाइड किया जाएगा. साथ ही 100 मीटर पर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की जाएगी.
बता दें कि कैमूर में 300 किमी लंबी श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें 6 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की ओर से प्रत्येक प्रखंड के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. साथ ही 19 जनवरी के लिए नया ट्रैफिक चार्ट भी लागू कर दिया गया हैं.
मानव श्रृंखला में मेडिकल टीम रहेगी मौजूद
नोडल अधिकारी विनोद आनंद नें बताया कि मानव श्रृंखला को सफल और सुरक्षित बनानें के लिए पूरे जिले में प्रति किलोमीटर पर पेट्रोलिंग के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही प्रति किलोमीटर पर मेडिकल की टीम भी मौजूद रहेगी. उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर को 100-100 मीटर के 10 सेक्टर में बाटा गया हैं. प्रति सेक्टर एक कॉर्डिनेटर की तैनाती की जाएगी. एक सेक्टर में 100 लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कॉर्डिनेटर की यह जिम्मेदारी है कि कौन से मार्क पर कौन लोग खड़े हैं, यह सुनिश्चित करें.
14 रूट बनाए जाएंगे
मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक, शराबबंदी और दहेजप्रथा के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. जिले में कुल 300 किमी लंबी श्रृंखला के लिए 14 रूट बनाए जाएंगे. जिलें के सभी प्रखंडों से होते हुए मानव श्रृंखला न सिर्फ प्रखंड को जिलें से जोड़ेंगी, बल्कि पड़ोसी जिले रोहतास और बक्सर को भी जोड़ेंगी.